January 21, 2026
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

जिदंगी में अव्वल रहने के लिए Time का सही इस्तेमाल है बेहद जरूरी, ऐसे करें इसे मैनेज

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- टाइम मैनेजमेंट एक ऐसी स्किल है जिसे अगर आपने सिख लिया, तो ये न सिर्फ आपके प्रोफेशनल ग्रोथ मे काम आएगी, बल्कि आप पर्सनल लाइफ को भी सही तरह से बैलेंस कर पाएंगे.. टाइम को सही तरह से मैनेज करके आप और भी दूसरी चीज़ें सीख सकते हैं, जो आपके आगे के करियर में मददगार साबित हो सकती हैं.. जिदंगी में आगे बढ़ने और हमेशा बने रहने के लिए समय का सही इस्तेमाल बेहद जरूरी है.. इसमें कौन सी बातें कर सकती हैं आपकी मदद, जान लें यहां..

  • छुट्टी वाले दिन थोड़ा टाइम निकालकर अगले हफ्ते का प्लान तैयार कर लें.. इससे वर्किंग डे में फ्री माइंड होकर काम पर फोकस कर पाएंगे..
  • रोजाना सुबह सबसे पहले टू डू लिस्ट तैयार करें। उसमें तीन सेक्शन बनाएं.. पहले ऑफिस से जुड़े कामकाज, दूसरे में परिवार से जुड़े कार्य और तीसरे में सेल्फ इंप्रूवमेंट संबंधी योजनाएं लिखें.. इससे सारे काम आपके सामने रहेंगे.. कोई भी काम मिस नहीं होगा..
  • काम के दौरान कई बार बैंक, रियल एस्टेट, इंश्योरेंस कंपनियों के एजेंट्स के फोन कॉल्स आते रहते हैं। अपने मोबाइल को साइलेंट मोड में रखकर इनकी वजह से होने वाले डिस्टर्बेंस से बचा जा सकता है..
  • समय-समय पर अपने काम करने का तरीका बदलते रहें.. रोजाना एक ही पैटर्न में काम करने से बोरियत महसूस हो सकती है.. जिस वजह से कई बार छोटे-छोटे कामों में भी जरूरत से ज्यादा समय लगता है..
  • कोई बहुत काम कर रहे हैं, तो इस दौरान मोबाइल में वॉट्सएप, ईमेल, इंस्टाग्राम नोटिफिकेशन बंद करके रखें..बार-बार इसके आने से ध्यान बंटता है..
  • अगर आप कैब या पब्लिक ट्रांसपोर्ट से ऑफिस जाते हैं, तो रास्ते के समय का उपयोग जरूरी फोन कॉल और मैसेजेस के जवाब देने में करें.. इससे समय की बचत होगी..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

Personal Loan के EMI से हो गए है परेशान, तो EMI को कम करने के लिए Follow करे ये टिप्स

Voice of Panipat

हरियाणा के HSSC चेयरमैन ने दिया इस्तीफा

Voice of Panipat

PANIPAT:- सगे चाचा पर हमला करने वाले आरोपी को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई पुलिस टीम

Voice of Panipat