October 24, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

सभी भाई गए थे अपने ही भाई की शादी मे, वापस लौटते हुए हो गया हादसा, दूल्हे के भाई सहित 4 भाइयो की गई जान 

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- हरियाणा के सोनीपत में एक बड़ा हादसा हो गया.. बता दे की बड़े भाई की शादी से लौट रहे दुल्हे के सगे भाई समेत 4 चचेरे भाइयों की दर्दनाक हादसे में मौत हो गई.. जीटी रोड पर कनक ढ़ाबे के पास उनकी कार को पंजाब रोडवेज की बस ने टक्कर मार दी.. ये दिल्ली से चंडीगढ़ में बारात में गए थे.. घर लौटने क़े दौरान ये बड़ा हादसा हो गया.. सभी मृतक दिल्ली के शाहदरा की नंद नगरी क्षेत्र के रहने वाले हैं.. पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है.. जानकारी के मुताबिक आपको बता दे कि कि रविवार रात को उनके ममेरे भाई मोहम्मद जागीर (नाजिम) का निकाह था.. शाम को वह और उनके भाई मोहम्मद जाकिर, चचेरा भाई मोहम्मद नदीम, मोहम्मद जैद, मोहम्मद दिलशाद बारात में चंडीगढ़ गए थे.. उनके साथ उनका ममेरा भाई मोहम्मद आजम भी था.. आजम क़े बड़े भाई नाजिम की शादी थी..

रात को निकाह के बाद ये सभी एक कार से घर वापस लौट रहे थे। सोनीपत में में गन्नौर क्रॉस करने के बाद ये लड़सौली पहुंचे ताे पंजाब रोडवेज बस ने इनकी कार को टक्गाकर मार दी.. इनमें से 3 की मौके पर ही मौत हो गईँ.. जबकि दो को घायल अवस्था में रोहतक पीजीआई के लिए रेफर किया गया.. जहां इलाज के दौरान आजम की भी मौत हो गई.. दिलशाद का रोहतक पीजीआई में इलाज चल रहा है.. मृतकों की पहचान मोहम्मद जैयद उर्फ राजा (24), मोहम्मद जाकिर उर्फ़ फैजल (25) मोहम्मद नदीम (26) और मोहम्मद आजम (25) के तौर पर हुई है.. जाकिर शादीशुदा है और 2 लड़कियों का पिता है.. अन्य 3 युवक अविवाहित थे.. हादसे के बाद बस ड्राइवर मौके से फरार हो गया..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

SBI ने ग्राहको को दिया New Year Gift, आपडेट किये FD के ब्याज दर  

Voice of Panipat

महंगाई की जबरदस्त मार..LPG सिलेंडर और पेट्रोल-डीजल के बढ़े दाम

Voice of Panipat

गर्भवती की हत्या कर शव फंदे पर लटकाने का आरोप, 6 पर केस दर्ज

Voice of Panipat