34 C
Panipat
July 26, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

HARYANA के 2 अफसर करेंगे मणिपुर हिंसा की जांच

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- हरियाणा के 2 IPS अफसर मणिपुर हिंसा की जांच करेंगे। जांच के लिए हरियाणा के IPS सुरिंदर पाल सिंह और सुनील कुमार को विशेष जांच दल (SIT) का प्रभारी नियुक्त किया है.. केंद्रीय गृह मंत्रालय (MHA) ने उत्तर प्रदेश (UP), हरियाणा, असम और त्रिपुरा की राज्य सरकारों से कहा था कि वे इसके लिए 2-2 एसपी स्तर के अधिकारियों को CBI में तैनाती करें.. सुप्रीम कोर्ट मणिपुर (Supreme Court Manipur) में हुई हिंसा की जांच पर खुद नजर रख रहा है.. इसके लिए SC ने ब्यूरो को हस्तांतरित की गई FIR की सीबीआई जांच और शेष FIR की राज्य की जांच मशीनरी की जांच की निगरानी के लिए महाराष्ट्र के पूर्व डीजीपी दत्तात्रय पडसलगीकर को नियुक्त किया है..सुरिंदर पाल 2010 बैच के IPS अधिकारी हैं, जबकि सुनील कुमार भारतीय पुलिस सेवा के 2012 बैच के अधिकारी हैं.. दोनों अधिकारी वर्तमान में हरियाणा सशस्त्र पुलिस (मधुबन) बटालियन के कमांडेंट के रूप में कार्यरत हैं..

राज्य के गृह विभाग ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को एसआईटी के लिए दो IPS अधिकारियों के नामों के बारे में सूचित कर दिया है.. अधिकारी सीबीआई में प्रतिनियुक्ति पर रहेंगे.. सीबीआई की समग्र सरंचना के तहत अपने कार्य करेंगे.. हरियाणा के दोनों अफसर महाराष्ट्र के पूर्व डीजीपी दत्तात्रेय पडसलगीकर को समय-समय पर जानकारी और अपनी रिपोर्ट देंगे.. मणिपुर हिंसा पर सुप्रीम कोर्ट ने सांप्रदायिक संघर्ष के दौरान जिस तरह से महिलाओं को यौन हिंसा के गंभीर कृत्यों का शिकार बनाए जाने पर दुख व्यक्त किया था.. SC ने कहा था कि महिलाओं को यौन अपराधों और हिंसा के अधीन करना पूरी तरह से अस्वीकार्य है..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

पानीपत: टक्‍कर से कार बनी आग का गोला, 3 दोस्‍त थे कार मे सवार, हुई पहचान

Voice of Panipat

बोर्ड परीक्षाओं में हुए बड़े बदलाव, अब दो बार होंगे एग्जाम

Voice of Panipat

पानीपत नेशनल हाईवे पर चार घंटे चला हाईवोल्टेज ड्रामा, भाजपाई-कांग्रेसी आमने सामने.

Voice of Panipat