25.2 C
Panipat
September 8, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaLatest NewsPanipat

इन सवालो में उलझी सीमा हैदर, लगातार हो रही पूछताछ

वायस ऑफ पानीपत (ब्यूरो):- पाकिस्तान से आई सीमा हैदर की कहानी पबजी खेलते-खेलते भारत के सचिन मीणा को दिल दे बैठी पाकिस्तान की सीमा हैदर अब एटीएस के सवालों में उलझ गई है….. 18 जुलाई को लगातार दूसरे दिन यूपी ATS सीमा-सचिन को अपने साथ कथित सेफ हाउस ले गई….. यहां दोनों से पूछताछ की गई। UP ATS को सीमा हैदर के पास से 4 मोबाइल फोन चालू हालत में मिले और एक टूटा फोन भी बरामद हुआ….. सीमा हैदर के पाकिस्तानी नंबर वाले फोन का डेटा डिलीट किया गया है….. इन तीनों फोन का डेटा रिकवर किया जा रहा है……कभी जांच एजेंसियों के हर सवाल का तपाक से जवाब देने वाली सीमा हैदर ने बीते दो दिन एटीएस के सवालों का सामना किया लेकिन अब कई ऐसे सवाल हैं जिनके जवाब वह नहीं दे पा रही है….. ऐसे में जांच एजेंसियों का उसके पाकिस्तानी जासूस होने की आशंकाओं को बल मिल रहा है…

*ATS ने पूछा सीमा हैदर से कुछ सवाल*

सीमा ने सेना के अधिकारी को फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भी भेजी थी, लेकिन क्यों ये नहीं बताया।

8 मई को पासपोर्ट जारी हुआ तो 10 मई को ही कैसे छोड़ दिया पाकिस्तान।

पाकिस्तान से नेपाल दस्तावेज लेकर आई और भारत में दाखिल हुई तो एक सिम नेपाल में क्यों फेंका।

70 हजार के मोबाइल को दो-तीन दिन में ही क्यों फेंक दिया।

सीमा ने शुरू से बताया कि उसने 12 लाख में पाकिस्तान में घर बेचा और फिर उस पैसे से भारत आई। लेकिन मकान बेचने की अब तक पुष्टि नहीं हो सकी है। वहां उसके किराए के घर में रहने की बात की पुष्टि हुई है।

सीमा ने किसके जरिए मकान बेचा, पैसा कैसे आया, सीधे बैंक में या कैश में, इन सवालों के जवाब भी वह नहीं दे पा रही है।

पासपोर्ट बनवाने व टिकट करान के लिए सीमा एजेंट तक कैसे पहुंची यह भी ऐसा सवाल है जिसका स्पष्ट जवाब नहीं मिला है।

सीमा ने नेपाल से सीतामढ़ी (बिहार) के रास्ते भारत में घुसपैठ करने की बात स्वीकार की है।सीमा ने नेपाल से भारत के किस जिले से एंट्री की थी? नेपाल से भारत में आने के लिए उसने किस रूट का सहारा लिया?

सीमा को किससे आर्थिक सहयोग मिला इसका जवाब भी उसके पास नहीं है।

सीमा ने उसके पिता व भाई के पाकिस्तानी सेना में होने की बात से इनकार किया है।

सीमा ने बताया उसका भाई पाकिस्तान सेना में भर्ती होने की तैयारी कर रहा है।

जब सीमा के पास खुद का फोन था, तो दूसरे के हॉटस्पॉट का इस्तेमाल कर कॉल क्यों करती थी?

सीमा नेपाल के रास्ते भारत आई थी, तो क्या बॉर्डर पर किसी ने रोकने की कोशिश नहीं की? अगर रोका तो क्या जवाब दिया? नेपाल से भारत में एंट्री करने के पहले क्या बोलना है, इसकी जानकारी किसने दी थी?

क्या सीमा सिर्फ सचिन के प्यार के लिए ही भारत आई थी या कोई और कारण है? ज्यादातर सवालों के जवाब में सीमा ने ATS से यही कहा कि वो सचिन से सच्चा प्यार करती है, इसलिए भारत आई है।

सीमा ने सचिन के परिवार को इतने जल्दी और आसानी से कैसे मना लिया? सचिन के मां-पिता और बहन से कब से संपर्क में है?

सिर्फ 5वीं तक पढ़ाई करने के बावजूद सीमा अच्छी अंग्रेजी और हिंदी कैसे बोल लेती है?

अवैध रूप से भारत में घुसने के बावजूद सीमा इतनी सहज कैसे है?

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

नशा तस्करों के खिलाफ पानीपत पुलिस की बड़ी कार्रवाई

Voice of Panipat

मेयर को मिली एक ओर शक्ति, बिना सूचित किए नही ले सकेंगे निगम कमिश्नर, ईओ व सचिव छुट्टी

Voice of Panipat

दुल्हन गोलीकांड का मुख्य आरोपी साहिल गिरफ्तार, 4 बजे तक रहेंगे बाजार बंद

Voice of Panipat