18.1 C
Panipat
December 9, 2024
Voice Of Panipat
CinemaHaryanaPanipat

सड़क किनारे जूते पॉलिश कर घर चलाते थे सनी, अब बने इंडियन आइडल सीजन 11 के विनर

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा)

कभी सड़क किनारे जूते पॉलिश करने वाला सनी हिंदुस्तानी आज इंडियन आइडल सीजन 11 के विजेता बन गए हैं. सनी ने शो की शुरुआत में बताया था कि उनका परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा है, जिसके चलते वह जूते पॉलिश करने का काम करते हैं…सनी हिंदुस्तानी ने बताया था कि उनकी मां घरों में काम करती हैं, जिससे उनका घर चल पाता है. सनी के संघर्ष की कहानी सुनकर सभी जज भावुक हो गए थे.

सनी मूल रूप से पंजाब के बठिंडा के रहने वाले हैं..सनी हिंदुस्तानी ने बताया था कि उनकी मां घरों में काम करती हैं, जिससे उनका घर चल पाता है. सनी के संघर्ष की कहानी सुनकर सभी जज भावुक हो गए थे. सनी मूल रूप से पंजाब के बठिंडा के रहने वाले हैं…सनी हिंदुस्तानी ने बताया था कि उनकी मां घरों में काम करती हैं, जिससे उनका घर चल पाता है. सनी के संघर्ष की कहानी सुनकर सभी जज भावुक हो गए थे. सनी मूल रूप से पंजाब के बठिंडा के रहने वाले हैं..सनी हिंदुस्तानी ने बताया था कि उनकी मां घरों में काम करती हैं, जिससे उनका घर चल पाता है. सनी के संघर्ष की कहानी सुनकर सभी जज भावुक हो गए थे. सनी मूल रूप से पंजाब के बठिंडा के रहने वाले हैं

TEAM VOICE OF PANIPAT

 

 

 

Related posts

मनोहर लाल का हुआ बड़ा विरोध, किसानों ने रास्ता रोक दिखाएं काले झड़ें

Voice of Panipat

पानीपत स्टेशन पर 2 शताब्दी का ठहराव शुरू, एक से चलेंगी, ऑनलाइन व ऑफलाइन रिजर्वेशन की सुविधा

Voice of Panipat

PANIPAT मे अब नही दिखेंगे कूड़े के ढेर, मुख्यमंत्री ने अधिकारियो को कहा- कूड़े की ढेर नहीं दिखाई देने चाहिए

Voice of Panipat