17.2 C
Panipat
March 25, 2023
Voice Of Panipat
Bollywood Business Entertainment

दिशा पाटनी ने शेयर की बिकिनी में बिंदास फोटो

वायस ऑफ पानीपत :- टाइगर श्रॉफ की  गर्लफ्रेंड दिशा पाटनी फ़िलहाल एक FIR को लेकर ख़बरों में हैं, जो टाइगर और उनके ख़िलाफ़ मुंबई पुलिस ने दर्ज़ की है। दोनों पर कोरोना वायरस पैनडेमिक नियमों का उल्लंघन करने का आरोप है। इस बीच दिशा ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी एक बिकिनी फोटो पोस्ट करके फैंस के दिल धड़का दिये हैं। दिशा की यह तस्वीर उनकी किसी पुरानी वेकेशन की है, क्योंकि पैनडेमिक की वजह से फ़िलहाल सेलेब्रिटीज़ छुट्टियां सेलिब्रेट करने कहीं बाहर नहीं जा रहे हैं। 

दिशा टू-पीस बिकिनी में पानी के बीचों-बीच खड़ी होकर अपने गीले बालों को झटक रही हैं।  इस तस्वीर को देख दिशा के फैंस दीवाने हो गये हैं, जिसका अंदाज़ा तस्वीर को मिले लाइक्स से लगाया जा सकता है। महज़ एक घंटे के भीतर दिशा की इस फोटो को पौने सात लाख लोग लाइक कर चुके थे। 

कई फैंस ने फायर की इमोजी बनाकर तस्वीर पर अपने दिल का हाल बयां किया है। कई फैंस ने इस शॉट की तारीफ़ की है। हालांकि, दिशा ने इस तस्वीर को खींचने वाले का ज़िक्र नहीं किया है।

        TEAM VOICE OF PANIPAT    

Related posts

बैंक से आने वाले फर्जी कॉल से ऐसे करे अपने खाते का बचाव…

Voice of Panipat

आज से शुरू हो रहा है ,क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति सीजन 13

Voice of Panipat

रेखा ने कोविड-19 टेस्ट कराने से किया इनकार, घर को सैनिटाइज करने की भी नहीं दी इजाजत

Voice of Panipat