वायस ऑफ पानीपत :- बॉलीवुड के एवरग्रीन अभिनेता धर्मेंद्र 85 साल की उम्र होने के बाद भी काफी फिट और एक्टिव रहते हैं. धर्मेंद्र सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं. वह खुद से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं. हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसे सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है.
धर्मेंद्र ने हाल ही में वाटर एरोबिक्स को अपनी फिटनेस प्लान में शामिल किया है. उन्होंने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक एक वीडियो शेयर किया. जिसमें उन्हें एक पूल के अंदर फिटनेस एक्टिविटी करते देखा जा सकता है. इसके साथ ही उन्होंने अपने फैंस को बताया है कि उन्होंने वाटर एरोबिक्स को अपनी फिटनेस प्लान में शामिल कर लिया है.