32.6 C
Panipat
July 12, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryana NewsLatest NewsPANIPAT NEWS

धार्मिक कार्यों में भी बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए:- शशीकांत कोशिक

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- शहर और गांव में हर रोज देसी घी का हलवा और भोजन प्रसाद की सेवा समाजसेवी व जनसेवक शशिकांत कौशिक चैरिटेबल  के द्वारा  की जा रही  है। लोगों की सेवा करना वह अपना फर्ज समझते हैं। रोजाना की तरह आज भी गांव धनसोली और धनसोली कुराङ मे भोजन प्रसाद बांटने की सेवा की गई। सेवा करते हुए शशिकांत कौशिक को लगभग 3 वर्ष हो गए हैं।

इस मौके पर शशिकांत कौशिक ने कहा की जितना भी हो सके हमें  धार्मिक और समाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। इस मौके पर जय भगवान दयानंद नफे सिंह सुमेर सिंह, नरेश शर्मा ,जय चंद सिंगला ,बलबीर वर्मा ,राज सिंह, सत्य प्रकाश ने बताया । भले ही शशिकांत कौशिक दो बार चुनाव हार चुके हैं लेकिन फिर भी धार्मिक व सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर अपना योगदान करते आ रहे हैं। फोटो कैप्शन फूड वैन लोगों को प्रसाद बांटते हुए

Related posts

PANIPAT पुलिस द्वारा चलाया गया जागरूकता अभियान, ऐसे बचे साइबर ठगी से

Voice of Panipat

कंगना को थप्पड़ मारने वाली CISF जवान को 1 लाख का इनाम !, इस बिजनेसमैन ने किया ऐलान

Voice of Panipat

गांव में जल रहे थे फाने, DC ने ग्राम सचिव व पटवारी को निलंबित के दिए आदेश

Voice of Panipat