25.4 C
Panipat
March 28, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryana NewsLatest News

सलारगंज गेट पर गाड़ी छीनने की कोशिश व शीशे तोड़ने की वारदात को अंजाम देने वाले 4 आरोपी काबू

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- सिटी हार्ट होटल के कमरे में मारपीट करने व सलारगंज गेट पर गाड़ी छीनने की कोशिश करने व गाड़ी के शीशे तोड़ने की वारदात को अंजाम देने वाले 4 आरोपी काबू। वारदात में प्रयोग की बुलेट व स्पलेंडर बाइक बरामद।

थाना शहर प्रभारी इंस्पेक्टर सुनील ने जानकारी देते हुए बताया की सिटी हार्ट होटल के कमरे में ठहरे युवकों से मारपीट करने व सलारगंज गेट पर गाड़ी छीनने की कोशिश करने व गाड़ी के शीशे तोड़ने की वारदात को अंजाम देने वाले 4 आरोपियों को थाना शहर पुलिस ने फतेहपुरी चौक से काबू किया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान लक्ष्य पुत्र सतीश व विक्रांत उर्फ विक्की पुत्र मोतिलाल निवासी रमेश नगर, शुभम पुत्र कमल निवासी विष्णु कॉलोनी तहसील केंप व प्रीतम उर्फ सोनू पुत्र डिम्पल निवासी नूरवाला पानीपत के रूप में हुई। आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयोग की एक बुलेट बाइक व एक स्पलेंडर बाइक बरामद कर गहनता से पुछताछ उपरांत गिरफ्तार चारो आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया। वारदात में शामिल रहे फरार इनके दो साथियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने बताया की आरोपियों को पकड़ने के लिए थाना शहर पुलिस की टीम भरसक पर्यासरत थी। इसी दौरान थाना शहर पुलिस की टीम को शनिवार साय तहसील केंप में फतेहपुरी चौक के नजदीक आरोपियों के बाइक पर घूमने बारे सूचना मिली। पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर दंबिस दे बाइक सहित चार आरोपियों को काबू कर गहनता से पुछताछ की तो आरोपियों ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर 18 फरवरी की साय सिटी हार्ट होटल के कमरे में युवको से मारपीट करने व सलारगंज गेट पर गाड़ी के शीशे तोड़ने की वारदात को अंजाम देने स्वीकारा। आरोपियों ने पुलिस पुछताछ में बताया की उन्होने सिटी हार्ट होटल में 18 फरवरी को कमरा किराये पर लिया था। कमरे पर सभी ने शराब पी, नशा होने पर साय के समय साइंड वाले कमरे में घुसकर वहा ठहरे युवको से मारपीट की। इसके बाद वहा से निकलकर सलारगंज गेट के पास एक गाड़ी के शीशे तोड़कर वहा से बाइक पर सवार होकर फरार हो गए थे।   


इंस्पेक्टर सुनील ने बताया की थाना शहर में 18 फरवरी को आर कुमार स्वामी पुत्र मुंडईया निवासी किशन नगर तेलंगाना हैदराबाद ने शिकायत देकर बताया था की वह 16 फरवरी से पानीपत बस स्टेंड के नजदीक सिटी हार्ट होटल में किराये पर कमरा लेकर ठहरे हुए है। इ.सी.आई द्वारा ई.वी.एम की प्रथम स्तर की जांच के लिए उनकी ड्यूटी हरियाणा के पानीपत में लगी है। 18 फरवरी को मशीनों की जांच करके वह वापिस होटल में आकर साथियों के साथ कमरे में बैठा था। इसी दोरान 5/6 अज्ञात युवक कमरे का दरवाजा खोलकर अंदर घूस गए जिन्होने शराब पी रखी थी। वही उनमें से एक लड़के ने हाथ मे शराब की बोतल थी। युवकों ने गाली गलोच करते हुए उसके सिर में शराब की बोतल मारी वही साथी सुरेश निवासी राम वरम तेलंगाना व देवेंद्र निवासी वृदमान ग्रीन वैली भोपाल मध्य प्रदेश के साथ बुरी तरह से मारपीट कर किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। आरोपियों के खिलाफ जबरन अंदर घुसकर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने की विभिन्न धाराओं के तहत थाना शहर में मुकदमा दर्ज कानूनी कार्रवाही अमल में लाई गई थी। 
इसी प्रकार 18 फरवरी की देर रात नरेश पुत्र सेवा राम निवासी उतम नगर देवी मंदिर रोड़ पानीपत ने थाना शहर में शिकायत देकर बताया था की वह देर साय ऑफिस से कार में सवार होकर घर जा रहा था। सलारगंज गेट के पास पहुंचा तो 4/5 अज्ञात लड़कों ने गाड़ी को रूकवाया और गाड़ी छीनने की कोशिश की। वह कार के अंदर बैठा रहा और उसने खिड़की नही खोली। आरोपियों ने कार के बोनट पर चढकर कार का शीशा तोड़ दिया। भीड़ को इक्कठी होते देख सभी आरोपी बुलेट व अन्य बाइक पर सवार होकर फरार हो गए। नरेश की शिकायत पर आरोपियो के खिलाफ गाड़ी छीनने के प्रयास सहित आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए गए थे।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

सरकार ने फिर बदली ग्रुप-C भर्ती पॉलिसी, खिलाड़ियों को बड़ा झटका

Voice of Panipat

कबाडी से बरामद किया 4 लाख रुपए की चोरी की गई बाइक सामान व 4 लाख कैश

Voice of Panipat

हिसार में बढ़ रही दूषित पेयजल की समस्या, लोग हो रहे बीमार

Voice of Panipat