26.4 C
Panipat
October 3, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana News

HARYANA पेंशनधारकों के लिये खुशखबरी, इस जगह जमा करवा सकेंगे अपने जीवन प्रमाण पत्र

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा)- हरियाणा में पेंशनधारकों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। पेंशनधारकों को अपने जीवन प्रमाण पत्र जमा करवाने के लिए जगह जगह धक्के खाने पड़ते थे, लेकिन अब बैंक या अन्य किसी जगह पर जाने की जरुरत नहीं है बल्कि डाकघरों में ही अपने जीवन प्रमाण पत्र जमा करवा सकते हैं।

इसका ज्यादातर बुजुर्गों व दिव्यांगों को फायदा होगा। उनको घर पर ही सुविधा मिलेगी। यह जीवन प्रमाण-पत्र पेंशनधारक को हर साल के अंत में नवंबर माह तक जमा करवाना होता है, जोकि अनिवार्य होता है। इसके बिना पेंशनधारक की पेंशन बंद हो जाती है। इसलिए पेंशनधारक को खुद बैंक में जाकर यह प्रमाण-पत्र जमा कराना होता है। इससे पता चलता है पेंशनधारक जीवत है या नहीं। यह प्रक्रिया आनलाइन होगी। इसके लिए पहले पेंशनधारक को इंडिया पोस्ट डाट काम पर आनलाइन आवेदन करना होगा। इसके बाद डाकघर के अधिकारी उसे आनलाइन चेक कर लाभार्थी से संपर्क साधेंगे। उसके बाद पहले आनलाइन फार्म भरना होगा। फिर पेंशनधारक का मशीन से फिंगर प्रिंट लगाना पड़ता है। यह सुविधा गांव के ही डाकघर से मिल सकेगी।

अगर कोई पेंशनधारक चलने में असमर्थ है तो उसका डाकिया घर आकर भी फिंगर प्रिंट करवाकर प्रमाण-पत्र जमा करेगा। इससे उनका समय भी बचेगा और परेशान भी नहीं होगा। काफी लोग ऐसे है, जो पुलिस, नहरी विभाग, रोडवेज, सेना या अन्य से पेंशन ले रहे है, जिनको हर साल जीवन प्रमाण पत्र जमा कराने पड़ता है।वहीं डाकघर अधीक्षक संजय कुमार ने बताया हमारी ओर से आमजन के लिए नई-नई सुविधाएं शुरू की जा रही है। वहीं अब डाकघर से भी पेंशनधारक अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा करा सकते है।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

58 हजार पंचायत सहायक भर्ती में किस वर्ग को मिलेगी वरीयता, पढ़िए पूरी खबर..

Voice of Panipat

PANIPAT मे कंपनी से कर ली 25 लाख की धोखाधड़ी, इस तरह से बनाया पूरा प्लान, पढ़िए जरूर

Voice of Panipat

‘सूर्य नमस्कार’ अभियान का DAV पुलिस पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने शरीर को निरोग रखने का संदेश देते हुए किया समापन

Voice of Panipat