25.7 C
Panipat
July 11, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

किसानों का दिल्ली मार्च, संसद घेरेंगे,UP-दिल्ली चिल्ला बॉर्डर पर 3KM जाम

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- UP के किसान सगठनों ने ससंद का घेरा करने का ऐलान किया है..  दोपहर 12 बजे 4-5 हजार किसान नोएडा के महामाया फ्लाईओवर के पास इकट्‌ठा होंगे… इसके बाद दिल्ली कूच करेंगे.. इससे पहले दिल्ली पुलिस सतर्क हो गई.. नोएडा में धारा-163 लगा दी गई है.. दिल्ली-यूपी को जोड़ने वाले चिल्ली बॉर्डर पर जगह-जगह बैरिकेडिंग कर दी गई है.. ड्रोन से निगरानी की जा रही है.. सीनियर अफसर मौके पर पहुंच गए हैं.. वाहनों की चेकिंग की जा रही है.. इसके चलते 4-5 किलोमीटर का लंबा जाम लग गया है.. नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है.. कई रूट को डायवर्ट किया है..

किसानों कि प्रमूख डिमांड्स

 किसान इस समय अपने अधिकारियों कि रक्षा ओर उचित मुआवजे की मांग कर रहे हैं उनकी प्रमुख मांगें इस प्रकार हैं..

  • भुमी अधिग्रहण पर मुआवजा:- किसानों का कहना है कि भूमि अधिग्रहण कानून 2013 के तहत जिन किसानों की ज़मीनें 1 जनवरी 2014 के बाद अधिग्रहित की गईं, उन्हें 4 गुना मुआवजा दिया जाए.. इसके अलावा, गौतमबुद्ध नगर में पिछले 10 वर्षों से सर्किल रेट में कोई वृद्धि नहीं की गई है, जिसके कारण मुआवजे की दरों में कोई सुधार नहीं हो पाया है…
    • नए भूमि अधिग्रहण का कानून लागू किया जाएं किसान चाहते हैं कि नए भूमि अधिग्रहण कानून के तहत मिलने वाले लाभों को गौतमबुद्ध नगर में लागू किया जाए.. इस कानून के अनुसार किसानों को 10 फीसदी विकसित भूखंड और 64.7 फीसदी मुआवजा मिलना चाहिए..

भूमिहीन किसानों के पुनर्वास और रोजगार के अवसर किसानों का यह भी कहना है कि जिन किसानों के पास ज़मीन नहीं है, उनके बच्चों को रोजगार के अवसर मिलें और पुनर्विकास के लाभ प्राप्त हों..

4. आबादी क्षेत्र का उचित निस्तारण:- किसान चाहते हैं कि जिस क्षेत्र में उनका भूमि अधिग्रहण हुआ है, वहां के आबादी क्षेत्र का निस्तारण उचित तरीके से किया जाए, ताकि वे भी अपना जीवन सुगमता से जी सकें..

5. हाई पावर कमेटी की सिफारिशें लागू हों:- किसान आंदोलन में शामिल संगठन हाई पावर कमेटी की सिफारिशों को लागू करने की भी मांग कर रहे हैं..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

HARYANA के इन4 शहरों में 91 अवैध कॉलोनियां हुई नियमित, Panipat भी शामिल

Voice of Panipat

गुंज रहे है बम बम भोले के जयकारे, शिवमय हुआ पानीपत-हरिद्वार रोड़

Voice of Panipat

HARYANA:- खिलाड़ियों की हो गई बल्ले-बल्ले, CM सैनी ने कर दिया बड़ा एलान 

Voice of Panipat