वायस ऑफ पानीपत (रिद्धी)-जैसा की आप लोग जानते है मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव के गुरुग्राम में घर पर फायरिंग हुई थी, अब इस मामले में एल्विश के पिता ने कहा कि एक शो में प्रिंस और एल्विश के बीच कंट्रोवर्सी हुई थी जिसके बाद उसने एल्विश को धमकि दी थी और हथियार लेकर गुरूग्राम तक आ गया था एल्विश के पिता का कहना है की प्रिंस से भी पुछताछ की जाए आपको बता दे एल्विश यादव और प्रिंस नरूला के बीच 36 का आंकड़ा है,दोनों के बीच पिछले कुछ महीने से खूब लड़ाई देखने को मिली है कभी शो में, तो कभी सोशल मीडिया के जरिए ऐसे में प्रिंस नरूला ने जैसे ही एल्विश यादव के घर पर हुई फायरिंग पर रिएक्शन दिया,तो लोग हैरान रह गए….उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी लगाई है – ”किसी के घर गोली चलाना ठीक बात नहीं, किसी के मां-बाप वहां रहते हैं. किसी को भी लग सकती है और इसमें उनकी क्या गलती है? अगर आर्टिस्ट कमा रहा है, तो वो मेहनत के बाद ही है. बुरा लगा न्यूज देखकर.”

हालांकि शो रोडीज के बाद दोनों एक दूसरे को लेकर कई इंटरव्यू में बात करते भी दिखे थे, एल्विश यादव ने यहां तक कह दिया था कि- वो प्रिंस से कोई रिश्ता नहीं रखना चाहते,न ही कभी उनसे दोबारा मिलना चाहेंगे…..वहीं प्रिंस नरूला ने भी एक वीडियो शेयर कर एल्विश यादव के फैन्स और उन्हें धमकाया था,दोनों की धमकियों का सिलसिला इतना बढ़ गया कि प्रिंस गुरुग्राम भी आए थे,और एल्विश के लिए वीडियो बनाकर उन्हें लोकेशन पर आने को कहा था,उनके फैन्स अब भी सोशल मीडिया में लड़ते दिख जाएंगे….पर उन्होंने एल्विश के घर पर हुई फायरिंग को लेकर ये पोस्ट की थी।
TEAM VOICE OF PANIPAT