वायस ऑफ पानीपत (जिया)-हरियाणा में लेडी टिचर मनीषा के हत्याकांड केस में लेटर मिलने से एक नया मोड़ आया था जिसने पुरे केस को ही पलट दिया .. हालांकि इस केस में पुलिस का बायान आया रिर्पोट के अनुसार ये हत्या नही आत्महत्या है, वंही इस बयान के बाद परिवार का बयान आया जिसमें उन्होनें इस बात को स्वीकार कर अंतिम संस्कार के लिए तैयार हो गए थे….. आज सुबह इसका खुलासा होने पर ग्रामीणों का गुस्सा फुट पड़ा जिसके बाद उन्होंने पंचायत की और फैसला लिया कि इंसाफ मिलने तक मनीषा का अंतिम संस्कार नही किया जाएगा इस बात के लिए पिता को भी समझाया गया कि किसी के दबाव में न आएं,पुरा गांव उनके साथ है।

पुरे गांव ने आक्रोश दिखाते हुए गांव के सभी आने जाने वाले रास्तों को जाम कर दिया। ग्रामीण वासियों का कहना है की जब तक मनीषा को न्याय नही मिलेगा तब तक न उसका अंतिम संस्कार होंगा और न ही रस्ते खुलेंगे। माहौल को देखते हुए सरकार ने भिवानी और चरखी दादरी में इंटरनेट बंद कर दिया, दोनों जिलों में 19 अगस्त 11 बजे से 21 अगस्त की सुबह 11 बजे तक इंटरनेट बंद रहेगा। सरकार ने ये कदम माहौल को काबु करने के लिए उठाया है इसलिए दोनो जिलों में इंटरनेट व SMS की सेवा बंद रहेंगी।
TEAM VOICE OF PANIPAT