10.1 C
Panipat
January 22, 2026
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

मनु भाकर पेरिस ओलंपिक में तीसरा मेडल जीतने से चूकी

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- हरियाणा की शूटर मनु भाकर पेरिस ओलंपिक में मीटर विमेंस पिस्टल इवेंट के फाइनल मुकाबले में हार गई.. वह चौथे नंबर पर रहीं.. वह एक ओलंपिक में मेडल की हैट्रिक लगाने से चूक गईं.. इससे पहले वह 2 ब्रॉन्ज मेडल जीतकर इतिहास रच चुकी हैं.. वहीं मनु भाकर का कहना है वह फाइनल मैच में नर्वस थी.. मैने अपना बेस्ट देने की कोशिश की.. आज में कई दिनों के बाद लंच करुगी.. प्रैक्टिस के चलते उन्हें चल नहीं मिला थी.. मनु का कहना है कि अब तक का सफर काफी अच्छा था.. मुझे स्पोर्ट करने के लिए हर किसी का धन्यावाद..

क्वालिफिकेशन में मनु दूसरे स्थान पर रहकर फाइनल में पहुंचीं..उन्होंने प्रिसीजन राउंड में 294 और रैपिड राउंड में 296 स्कोर किया.. उनका कुल स्कोर 590 रहा.. वे टॉप पर रहीं हंगरी की वेरोनिका मेजर (592) से सिर्फ दो अंक पीछे रहीं.. 27 साल की वेरोनिका ने ओलिंपिक रिकॉर्ड बनाया.. एक अन्य भारतीय एशा सिंह 581 स्कोर के साथ 18वें नंबर पर रहीं। क्वालिफिकेशन में 40 निशानेबाज उतरी थीं..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

पानीपत में पार्कों की साफ़ सफ़ाई को लेकर डीसी ने जारी किए दिशा निर्देश

Voice of Panipat

महंगाई की जबरदस्त मार..LPG सिलेंडर और पेट्रोल-डीजल के बढ़े दाम

Voice of Panipat

HARYANA पुलिस के CID इंस्पेक्टरों का ट्रांसफर, देखिए List

Voice of Panipat