26 C
Panipat
August 29, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

HARYANA:- शादी के 21 दिन बाद दुल्हन फरार, वजह ये निकलकर आई सा

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- हरियाणा के रेवाड़ी में शादी के 21 दिन बाद दुल्हन संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई.. वो अपने साथ एक बैग में समान के अलावा कैश भी ले गई.. परिजनों ने दुल्हन की हर जगह तलाश की लेकिन उसका कहीं कुछ भी पता नहीं चला.. फिर परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस को दी पुलिस ने शिकायत के आधार पर गुमशुदगी का केस दर्ज कर लिया है पुलिस दुल्हन की तलाश में जुट गई है..

धारूहेड़ा थाना पुलिस को दी शिकायत में रामाजी सिंह ने बताया कि वह रेवाड़ी में चांद कॉलोनी का रहने वाला है.. उसके दो बेटे हैं.. छोटे बेटे सचिन कुमार का पिछले महीने 21 जून को बिहार में संध्या देवी (22) के साथ विवाह किया था.. शादी के बाद 28 जून को वह फिर से परिवार के साथ धारूहेड़ा आकर रहने लगे.. शादी के 21 दिनों तक सब कुछ ठीक ठाक रहा.. नवविवाहिता संध्या देवी भी परिवार में सब सदस्यों के साथ मिलकर रह रही थी.. लेकिन बीती रात वह घर से एक बैग में सामान के अलावा मोबाइल फोन और करीब 2 हजार रुपए लेकर निकल गई.. सुबह परिवार के लोग उठे तो संध्या नहीं मिली.. उसकी आसपास तलाश भी की, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया.. सचिन के परिवार ने तुरंत संध्या के परिवार ने फोन पर बात की.. मगर संध्या ने अपने परिवार के लोगों से भी संपर्क नहीं किया.. बाद में रामाजी सिंह अपने बेटे सचिन के साथ तुरंत धारूहेड़ा थाना पहुंचे और पुलिस को शिकायत दी.. पुलिस ने गुमशुदगी का केस दर्ज कर मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

हर समस्या के समाधान के लिए देश का पहला शैक्षणिक वाट्सएप चैटबॉट ‘आपका मित्र’ लॉन्च

Voice of Panipat

प्याज ने बिगाड़ा बजट, बढ़ गए रेट

Voice of Panipat

मोबाईल स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देने वाला युवक काबू, मोबाईल व बाईक बरामद

Voice of Panipat