26.5 C
Panipat
November 22, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

पैसे निकालने के लिए नहीं जाना पड़ेगा बैंक, घर बैठे मिलेगा पैसा, जानिए ये स्कीम

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- अगर आपको कैश की जरूरत है और आप घर से बाहर नहीं जा सकते हैं.. अब कैश के लिए या तो आप पड़ोसी से लेंगे या फिर यूपीआई (UPI) के जरिये भुगतान करने का सोचेंगे.. लेकिन, अगर यूपीआई काम नहीं कर रहा है और पड़ोसी के पास भी कैश नहीं है तब आप क्या करेंगे.. इस असमंजस को दूर करने के लिए आज हम आपको पोस्ट ऑफिस की एक खास स्कीम के बारे में बताएंगे.. इस स्कीम को आधार एटीएम है.. इसमें आपको कैश विड्रॉ करने के लिए बैंक या फिर एटीएम जाने की जरूरत नहीं होगी.. घर बैठे आपको कैश मिल जाएगा..

क्या है आधार ATM?

आधार एटीएम एक तरह का एटीएम ही है। इसमें आपको घर बैठे कैश निकालने की सुविधा देती है.. आधार एटीएम आधार इनेबल्ड पेमेंट सर्विस है.. इस सुविधा का लाभ पाने के लिए आपको अपने बैंक अकाउंट को आधार कार्ड से लिंक करवाना होता है.. जब बैंक अकाउंट होल्डर का बायोमेट्रिक केवाईसी हो जाता है तो उन्हें आधार एटीएम का लाभ मिलता है.. आधार एटीएम में अकाउंट होल्डर को कैश विड्रॉल, बैलेंस इंक्वायरी, कैश विड्रॉल, मिनी स्टेटमेंट का लाभ मिलता है.. इसके अलावा इसमें आधार टू आधार फंड ट्रांसफर का लाभ मिलता है.. अगर आपने एक आधार कार्ड से कई बैंक अकाउंट ओपन किया है तो आपको वो बैंक अकाउंट चुनना होगा जिसमें आप यह सर्विस का लाभ उठाना चाहते हैं.. आधार एटीएम का इस्तेमाल कैसे करें?

आधार ATM का इस्तेमाल कैसे करें ?

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के माध्यम से कैश निकालने के लिए आपको कोई चार्ज नहीं देना होगा, लेकिन डोर स्टेप सर्विस के लिए आपको शुल्क का भुगतान करना होगा.. आधार एटीएम की सर्विस का लाभ पाने के लिए आपको

  • इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की वेबसाइट पर जाना होगा..
  • यहां आपको डोर स्टेप के विकल्प को सेलेक्ट करना है..
  • इसके बाद आप नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, एड्रेस, पिन कोड जैसे बाकी जानकारी को भरना होगा..
  • अब आप I Agree पर क्लिक करके सबमिट करें..
  • इसके बाद थोड़ी देर में पोस्टमैन आपके घर आकर आपको कैश दे देगा..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

बंद मकान की पीछे की दीवार में छेद करके चोरों ने उडाए 1 लाख रुपये, पढिये पूरी खबर.

Voice of Panipat

ग्रह मंत्रालय ने की 31 मई तक लॉकडाउन लगाने की सिफारिश, पढ़िए पूरी खबर

Voice of Panipat

CIA-3 पुलिस ने चोरी करने वाले आरोपी को किया काबू

Voice of Panipat