33.6 C
Panipat
July 13, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryana NewsLatest NewsPanipat Crime

खेत में उगाए थे अफीम के पौधे, आरोपी को 1620 पौधों सहित किया गिरफतार

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- एंटी नारकोटिक्स सेल इंचार्ज एएसआई अनिल ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन के मार्गदर्शन में एंटी नारकोटिक्स सैल पुलिस की टीम ने कार्रवाही करते हुए मतलोडा के अदियाना में अफीम की खेती कर रहे आरोपी जगमेंद्र पुत्र सुबे सिंह निवासी अदियाना पानीपत को फूल व डोडे लगे अफीम के 1620 पौधों सहित गिरफ्तार किया। अफीम के पौधो का वजन करने पर 81 किलो 900 ग्राम पाया गया। आरोपी जगमेंद्र के खिलाफ थाना मतलोडा में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम ने गिरफ्तार आरोपी जगमेंद्र को आज माननीय न्यायालय में पेश किया वहा से आरोपी को न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।

इससे  पहले गत दिनों जिला की एंटी नारकोटिक्स सैल पुलिस की टीम गांव भापरा से 128 व गांव मनाना से 2071 फूल व डोडे लगे अफीम के पौधों सहित दो आरोपियो को गिरफतार कर जेल भेज चुकी है। नशे के अवैध उत्पादन व तस्करी को जिले में किसी भी रूप में पनपने नही दिया जाएगा। जिला पुलिस की विभिन्न टीमें नशा तस्करी सहित अवैध धंधें में संलिप्त आरोपियों पर विशेष रूप से नजर बनाए हुए है।

उल्लेखनीय है एंटी नारकोटिक्स सेल पुलिस की एक टीम बुधवार को गश्त के दौरान मतलोडा के अलुपुर गांव के पास मौजूद थी। टीम को इसी दौरान गुप्त सूचना मिली कि जगमेंद्र पुत्र सुबे सिंह निवासी अदियाना ने अपने खेत में अफीम के पौधे उगाए हुए है। पुलिस टीम ने सूचना को पुख्ता मानकर ड्यूटी मेजिस्ट्रेट को सूचना देने के साथ ही अदियाना से अलुपुर रोड पर स्थित जगमेंद्र के खेत में दंबिस दी तो खेत में बने कोठड़े के पास खड़ा युवक पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस टीम ने तत्परता से कार्रवाही करते हुए कुछ कदामों पर ही आरोपित युवक को काबू कर प्रारंभिक पुछताछ की तो अपनी पहचान जगमेंद्र पुत्र सुबे सिंह निवासी अदियाना के रूप में बताई। पुलिस टीम ने ड्यूटी मैजिस्ट्रेट की उपस्थिति में आरोपी जगमेंद्र की निशानदेही पर खेत में उगाए अफीम के 1620 पौधों बरामद किये जिस पर फूल व डोडे लगे हुए थे। आरोपी जममेंद्र ने गेहू के खेत के बीच मे अफीम के पौधों को उगाया हुआ था ताकि किसी को पौधो बारे जानकारी ना हो। बरामद अफीम के पौधों को जड़ से उखाड़कर कट्टो में डालकर वजन किया तो 81 किला 900 ग्राम मिला। 

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

लॉन्च होने जा रहा Vivo V29 5G का स्मार्टफोन, इतने की होगी कीमत, पढ़िए पूरी खबर

Voice of Panipat

एक-दो दिन में फिर बिगड़ने वाला है मौसम, दिल्ली समेत कई राज्यों में होगी बारिश

Voice of Panipat

HARYANA:- दशहरे के दिन कार में सवार होकर मंदिर जा रहा था परिवार, अचानक नहर में गिरी कार, पढ़िए पूरा मामला

Voice of Panipat