March 23, 2025
Voice Of Panipat
Haryana NewsIndia NewsTechnology

अब इंस्टाग्राम रील को मिलेगी टक्कर, इस ऐप के जरिये बना सकेंगे 60 सेकेंड का वीडियो

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा)- गुगल फॉर इंडिया इवेंट खत्म हो गया है। इस कार्यक्रम में यूट्यूब शॉर्ट्स को लॉन्च किया गया है। साथ ही इवेंट में ऐलान किया गया है कि गूगल क्लासरूम में नए फीचर्स जोड़े जाएंगे, जो स्टूडेंट्स के काफी काम आएंगे। इसके अलावा गूगल करियर सर्टिफिकेट की घोषणा भी की गई है।

Google की तरफ से डिजिटल सर्टिफिकेट कोर्स की शुरुआत की गयी है। इसकी फीस 6,000 रुपये से लेकर 8,000 रुपये के बीच है। इसके लिए Google ने Nasscom फाउंडेशन और टेक महिंद्रा के साथ स्कॉलरशिप प्रोग्राम शुरु किया है। Google की तरफ से शार्ट वीडियो प्लेटफॉर्म YouTube Shorts को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। जहां यूजर्स 60 या फिर इससे कम सेकेंड के वीडियो को बना सकेंगे। YouTube मोबाइल के प्लस बटन पर क्लिक करके Short वीडियो बनाया जा सकेगा। यहां कई सारी वीडियो क्लिप मिलेंगी।

वहीं Google Pay को एक नया My Shop फीचर दिया जाएगा। जहां छोटे दुकानदार अपनी सारी इन्वेंट्री को Goole Pay App पर शोकेस कर सकेंगे। Google Pay के वाइस प्रेसिडेंट संजय गुप्‍ता के मुताबिक Google Pay ऐप से हर साल करीब 15 बिलियन डिजिटल लेनदेन हो रहे हैं। Google की तरफ से जल्द ग्रुप पेमेंट फीचर का स्पोर्ट दिया जाएगा। मतलब एक ग्रुप में कई लोग पेमेंट कर सकेंगे। Google साल 2022 में Google Pay में हिंग्लिश लैंग्वेज का स्पोर्ट देगा। ऐसा करने वाला Google पहला UPI पेमेंटे प्लेटफॉर्म होगा।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

4 दोस्त आपस में बैठकर पी रहे थे शराब, हुआ झगड़ा, ले लिया बदला, पानीपत का मामला

Voice of Panipat

निर्भया कांड को हुए 9 साल, हालात देख कांप उठी थी डाक्टरों की रुह

Voice of Panipat

PANIPAT:- अधिकारियों को DC की सीधी चेतावनी, समय पर करे समस्याओं का समाधान

Voice of Panipat