35.3 C
Panipat
July 27, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryanaHaryana CrimeIndia CrimesLatest NewsPanipat CrimePANIPAT NEWS

हरियाणा में मंदबुध्दि नाबालिग लड़के के साथ कुर्कम, मौके पर पहुंचे पिता को धक्का देकर भागा आरोपी

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- हरियाणा के करनाल के तरावड़ी क्षेत्र में किरायेदार ने नाबालिग मंदबुद्धि लड़के के साथ कुकुर्म किया.. लड़के के पिता ने आरोपी को मौके पर पकड़ लिया, लेकिन वह धक्का देखकर वहां से फरार हो गया.. किशोर का मेडिकल करवाने के बाद मामले की शिकायत पुलिस को की गई.. पुलिस ने आरोपी किराएदार के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है..

तरावड़ी थाना पुलिस को दी शिकायत में पिता ने बताया कि उसका एक लड़का है जो मंदबुद्धि है.. वह शाम के समय घर आ जाता है.. लेकिन दिन के समय में इधर-उधर भटकता है.. उसी के पड़ोस में किराए के मकान में एक व्यक्ति रहता है.. 9 मार्च की शाम करीब साढ़े पांच बजे किरायेदार उसके बच्चे को बहला फुसलाकर अपने कमरे में ले गया और उसके साथ कुकर्म किया..पिता ने बताया कि वह अपने बेटे को ढूंढता हुआ, इधर उधर गया.. उसे पता चला कि किरायेदार उसके बेटे को ऊपर चौबारे वाले कमरे में लेकर गया हुआ है.. वह चौबारे में पहुंचा तो वहां पर किराएदार उसके बेटे के साथ कुकर्म कर रहा था.. उसने उसे मौके पर ही पकड़ लिया, लेकिन आरोपी उसे मौके पर धक्का देकर फरार हो गया.. घटना के बाद आस पड़ोस के लोग भी मौके पर एकत्रित हो गए और मामले की शिकायत पुलिस को दी. पुलिस ने मेडिकल करवाया और शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

PANIPAT:- शार्टकट तरीके से बनना चाहते थे अमीर, अब हुए गिरफ्तार

Voice of Panipat

NSE की पूर्व एमडी Chitra Ramakrishna से CBI ने की पूछताछ

Voice of Panipat

शहीद मेजर आशीष की मां ने जोड़े हाथ, बहन ने किया सैल्यूट

Voice of Panipat