36.5 C
Panipat
July 26, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsPanipatPANIPAT NEWS

मुख्यमंत्री ने कर दिया बड़ा ऐलान, हरियाणा में गुरुकुल- मदरसे हरियाणा बोर्ड से होंगे पंजीकृत

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- हरियाणा के मख्यमंत्री ने नूह मे किया बड़ा ऐलान.. कि प्रदेश में गुरुकुल और मदरसों को हरियाणा शिक्षा बोर्ड से रजिस्ट्रेशन करा कर आर्थिक मदद दी जाएगी.. उन्होंने कहा कि जो भी गुरुकुल या मदरसा आधुनिक शिक्षा के लिए हरियाणा बोर्ड के साथ जुड़ेगा उसको 50-80 बच्चे होने पर साल में 2 लाख रुपया, 80-100 बच्चे होने पर 4 लाख, 100-200 बच्चे होने पर 5 लाख और 200 से अधिक बच्चे होने पर 7 लाख रुपए प्रति वर्ष मदद दी जाएगी…

सीएम मनोहर लाल ने आज नूंह के नगीना कॉलेज में 15 फुंट उचाई राजा हसन खां मेवाती की भव्य प्रतिमा का अनावरण किया और इसके बाद शहीद समारोह को संबोधित किया.. उन्होंने करोड़ों रुपए की विकास परियोजनाओं का ऐलान इस मौके पर किया.. उन्होंने कहा कि शहीद हसन खान मेवाती एक नाम नहीं बल्कि विचार है.. उन्होंने कहा की हमेशा ही हरियाणा एक हरियाणवी, सिद्धांत पर सरकार चलायी है.. जो काम करनाल में हुए, वही काम नूंह के लोगों के लिए भी पास किए गए हैं..

मुख्यमंत्री ने कहा कि 9 साल में अन्य किसी भी मुख्यमंत्री की तुलना में सबसे ज़्यादा 11 बार यहां के दौरे पर आए हैं.. 5,000 करोड़ रुपए से ज़्यादा की घोषणाएं इस इलाके के लिए की गई हैं.. नूंह जिले में पोषण पखवाड़े की शुरुआत भी सीएम ने की.. साथ ही HKRN के जरिए नूंह के लिए 1504 अध्यापकों को भी अपॉइंटमेंट लेटर दिया..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

PANIPAT:- होटल से युवक व उसके ड्राइवर का अपहरण मामले में आरोपी गिरफ्तार

Voice of Panipat

राम रहीम को जेल प्रशासन लेकर पहुंचा PGI..जानिए क्या रही वजह

Voice of Panipat

HARYANA के स्कूलों में 15 अगस्त से होने जा रहा है बड़ा बदलाव, बच्चों को रोज करना होगा ये काम

Voice of Panipat