October 26, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

पानीपत डिपो प्राईवेट प्रमीट पॉलसी के खिलाफ चलाया गया हस्ताक्षर अभियान

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- हरियाणा रोडवेज कर्मचारी सांझा मोर्चा पानीपत डिपो प्रधान अनिल कुन्डू, चरण सिहँ,बलराम, रामनिवास, सुनिल चौहान ने संयुक्त रूप से प्राईवेट प्रमीट पॉलसी के खिलाफ बस स्टैण्ड प्रांगण मे हस्ताक्षर अभियान चलाया। जिसमे राज्य स्तरिय रोडवेज नेता अनिल कुन्डू व सुलतान मलिक ने संयुक्त ब्यान में बताया कि बीजेपी व जेजेपी गठबंधन सरकार द्वारा सभी जिलों में 265 मार्गो पर असीमित प्राइवेट बस परमिट देने का निर्णय लिया गया है जो रोडवेज विभाग को निजीकरण की ओर धकेलते हुए जनता की सस्ती परिवहन सेवा को खत्म करने का उदेश्य है। सांझा मोर्चा द्वारा पूंजीपति हितैसी पॉलिसी के विरोध में 26 व 27 अक्टूबर को सभी बस अड्डो पर हस्ताक्षर अभियान चलाकर प्रदेश की जनता को बताया जा रहा है कि आपकी सस्ती व सुरक्षित सरकारी परिवहन सेवा को सरकार निजी हाथों में देकर अपने चेहतों को लाभ पहुँचाना चाहती हैं। जैसा की आप और हम जानते हैं कि इससे पहले भी पूर्व की सरकारों द्वारा प्राइवेट बस परमिट दिए गए थे।

प्राइवेट बस परमिट धारक आम जनता को सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं को किस प्रकार से दे रहे हैं। यह बताने की आवश्यकता नही हैं।परिणाम हम सबके के सामने हैं।अगर सरकार द्वारा इस पॉलिसी के तहत प्राइवेट बस परमिट दीये गए तो छात्र छात्राओं व आम जनता को जो सुविधाएं सरकारी बसों में मिल रही हैं उन सुविधाओं से भविष्य में वंचित रहना पड़ेगा। सांझा मोर्चा आम जनता से अपील कर्ता हैं कि सांझे आंदोलन से जनता विरोधी नीतियों के खिलाफ निर्णायक आंदोलन करके जनसख्या अनुसार सभी जिलों में सरकारी बसों में बढ़ोतरी की जाए।जिससे हजारों बेरोजगार युवकों को रोजगार मिलेगा ओर सरकार के राजस्व की भी बढ़ोत्तरी होगी।


इसके बाद भी अगर समय रहते सरकार द्वारा निजीकरण पर रोक नही लगाई गई तो आगामी 26 नवम्बर को करनाल मे मुख्यमंत्री निवास का घेराव किया जाएगा और 28 दिसंबर को राज्यव्यापी रोडवेज की हड़ताल में बढ़ -चढ़ कर भाग लगे।
इस मौके पर नरेंन्द्र घनगस, विकास,संदीप,सुरेन्द्र गोली, अनूप हुड्डा, धर्मेंद्र, राजेश, मुकेश, महेश कुमार, सुनिल घऩगस, निरंजन, अजीत ढांडा आदि सांझा मोर्चा के पदाधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहेl

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

होटल में जींद के युवक ने की थी आत्महत्या, युवती के खिलाफ केस दर्ज.

Voice of Panipat

दो चचेरी बहने हुई लापता, मोबाइल भी जा रहे Switch Off, पढिए पूरा मामला.

Voice of Panipat

एल्विश यादव से मांगी गई 1 करोड़ की रंगदारी

Voice of Panipat