35.3 C
Panipat
July 27, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

आरएएफ ने निकाला फ्लैग मार्च, शहरवासियों को दिया सुरक्षा का भरोसा

वायस ऑफ पीनपत (सोनम गुप्ता):- गृह मंत्रालय की गाइडलाइन्स एंव राकेश कुमार सिंह कमाण्डेन्ट 194 रैपिड एक्शन फोर्स के निर्देशानुसार सुनील कुमार (उप.कमाण्डेन्ट ) के नेतृत्व में A /194  रैपिड एक्शन फोर्स परिचित अभ्यास के क्रम मे तीसरे दिन लघु सचिवालय पहुँचकर प्लाटुन के सदस्यों ने आज सबसे पहले जिला SP विरेंद्र कुमार दहिया व जिला पुलिस SP अजीत सिंह शेखावत से मुलाकात की और पानीपत की भौगोलिक स्थिति तथा यहाँ स्थापित महत्वपूर्ण संस्थानों के बारे में चर्चा की और परिचित अभ्यास के महत्व के बारे मे विस्तृत जानकारी दी। ज्ञात हो यह प्लाटुन 22 फरवरी से 28 फरवरी तक पानीपत जिले के विभिन्न थानों से संबंधित क्षेत्रों में परिचित अभ्यास करेंगे।

आज रैपिड एक्शन फोर्स द्वारा थाना शहर , मॉडल टाउन, तथा थाना पुराना औद्योगिक क्षेत्र  के एरिया में परिचित अभ्यास किया गया। इस दौरान थाना क्षेत्रों के संवेदनशील तथा अतिसंवेदनशील इलाके तथा संस्थानों की जानकारी प्राप्त कर विभिन्न क्षेत्रों मे पैदल मार्च किया। तथा इलाके के वरिष्ठ नागरिकों/समाजसेवियों व गणमान्य व्यक्तियों से मेल मिलाप कर पूर्व में घटित हुए दंगो व अन्य गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी हासिल की। इसके अलावा आमजन से भविष्य में संभावित दंगों के बारे में व अन्य गतिविधियों के बारे में भी जानकारी हासिल की।

उप. कमाण्डेन्ट सुनील कुमार ने बताया कि इस प्रकार के अभ्यास का मुख्य उद्देश्य स्थानीय पुलिस, रैपिड एक्शन फोर्स और आमजन में सामजस्य स्थापित करना है। जिससे कि भविष्य की संभावित चुनौतियों से आसानी से निपटा जा सके।

इस मौके पर सतीश कुमार ( सहा. कमान्डेंट), निरीक्षक छविराम यादव , निरीक्षक रणसिंह यादव , निरीक्षक योगेन्द्र बसीठा, निरीक्षक देवकरण, उप.निरीक्षक कृपा बाई,उप.निरीक्षक राजबाला,उप.निरीक्षक सरोज झांझरिया,  शहर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जाकिर हुसैन, मॉडल टाउन थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रेखा, पुराना औधोगिक थाना प्रभारी इंस्पेक्टर वीरेंद्र व पुलिस थानों के जवान व 194 आर ए एफ के जवान तथा महिला टीम मौजुद रहें।

TEAM VOICE OF PANIPAT  

Related posts

HARYANA:- कांग्रेस को झटका, किरण चौधरी और श्रुति चौधरी बीजेपी में शामिल

Voice of Panipat

HARYANA में 2010 के बाद पहली बार होगी 8वीं की बोर्ड परीक्षा, पढिए पूरी जानकारी

Voice of Panipat

पानीपत में ज्वेलर्स की दुकान में चोरी करने वाले गिरफ्तार

Voice of Panipat