26.5 C
Panipat
November 22, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

लॉन्च होने जा रहा Vivo V29 5G का स्मार्टफोन, इतने की होगी कीमत, पढ़िए पूरी खबर

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्य):- Vivo ने पिछले महीने भारतीय बाजार में अपना पहला V29 सीरीज स्मार्टफोन – Vivo V29e 5G लॉन्च किया था। कंपनी अब Vivo V29 5G और Vivo V29 Pro 5G के साथ लाइनअप का विस्तार करने की तैयारी कर रही है..Vivo V29 लाइनअप 4 अक्टूबर को देश में लॉन्च होगा..

आपको बता दें की Vivo V29 एक रीब्रांडेड Vivo S17 है जिसे मई में चीन में पेश किया गया था.. वीवो ने लॉन्च माइक्रो-साइट के जरिए वीवो वी29 सीरीज के कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन का भी खुलासा किया है.. वीवो ने पुष्टि की है कि वीवो वी29 सीरीज तीन कलर वेरिएंट- मैजेस्टिक रेड, हिमालयन ब्लू और स्पेस ब्लैक में आएगी.. मैजेस्टिक रेड कलर वेरिएंट में रंग बदलने वाला फ्लोराइट एजी ग्लास होगा.. वहीं, हिमालयन ब्लू कलर वेरिएंट में 3डी पार्टिकल टेक्नोलॉजी की सुविधा होगी। वीवो ने यह भी पुष्टि की है कि वीवो वी29 और वीवो वी29 प्रो का वजन क्रमशः 186 ग्राम और 188 ग्राम होगा। देश में Vivo V29 सीरीज के डिवाइस की कीमत 40,000 रुपये से कम होगी..

*कैमरा*

Vivo V29 Pro में Sony IMX663 टेलीफोटो पोर्ट्रेट सेंसर होने की भी पुष्टि की गई है.. जिसके बारे में दावा किया गया है कि यह बैकग्राउंड बोकेह जैसा DSLR पेश करता है.. इसके अलावा, वीवो V29 सीरीज स्मार्ट ऑरा लाइट के साथ नाइट पोर्ट्रेट पेश करेगी.. आउट रिपोर्ट से यह भी पता चला है कि V29 Pro में 50MP Sony IMX766 सेंसर भी होगा..

*फीचर्स*

फ्रंट कैमरा:- डुअल एलईडी फ्लैश के साथ 50MP सेल्फी कैमरा सेंसर

बैटरी:- और चार्जिंग: 4600mAh, 80W फास्ट चार्जिंग, USB टाइप-C पोर्ट

सिक्योरिटी:- इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर

कलर:- ऑप्शन: पीक ब्लू और नोबल ब्लैक

डिस्प्ले:- 6.78-इंच कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले, 1.5K (2800 × 1260 पिक्सल)

प्रोसेसर:- क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G और एड्रेनो 642L GPU

मेमोरी और स्टोरेज:- 8GB LPDDR4X रैम और 256GB स्टोरेज

सॉफ्टवेयर:- फनटच ओएस 13, एंड्रॉइड 13 पर बेस्ड

कैमरा:- OIS के साथ 50MP प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस, 2MP कैमरा, ऑरा लाइट फ्लैश

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

 नंहू के SP को हटा दिया हरियाणा सरकार ने,हिंसा के दिन छुट्टी पर थे SP

Voice of Panipat

WhatsApp पर आने वाला है जबरदस्त फीचर, इन यूजर्स को मिलेगा बड़ा फायदा

Voice of Panipat

जेजेपी ने जिलाध्यक्ष को किया निष्कासित, जानिए वजह

Voice of Panipat