January 25, 2026
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

बिना नाम रखे ऐसे बनाए whatsaap ग्रुप

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- पॉपुलर मैसेजिंग प्लेटफॉर्म वॉट्सऐप (Popular messaging platform WhatsApp) अपने यूजर्स के लिए कई खास फीचर्स (Features) को पेश करता रहता है.. कंपनी कई बड़े अपडेट के साथ यूजर्स (Users) को बेहतर प्राइवेसी (Privacy) पेश करती है.. मेटा के स्वामित्व वाला प्लेटफॉर्म वॉट्सऐप कम्युनिटीज यूजर्स (Platform WhatsApp Communities Users) के एक्सपीरियंस (Experience) को बेहतर बनाने के लिए कई नए फीचर (Feature) को जारी करता रहता है..WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी कम्युनिटी (Communitie) के लिए एक नया फीचर (Feature) पेश करने वाली है.. हालांकि, ये फीचर फ़िलहाल बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है..

*आइए आपको नए फीचर के बारे में बताते है*

रिपोर्ट के अनुसार, यह कम्युनिटी के लिए एक नया ग्रुप है जो ग्रुप के मेंबर्स को एक-दूसरे से बात करने की अनुमति देता है.. जब कोई व्यक्ति किसी कम्युनिटी (Communitie) में शामिल होता है, तो उसे ऑटोमैटिक रूप से नार्मल ग्रुप चैट में जोड़ा जा सकता है.. इस नए फीचर का फायदा उठाने के लिए आपको नया ग्रुप बनाना होगा। फिलहाल ग्रुप में अधिकतम कैपेसिटी अभी भी 1024 लोगों की है.. नया जनरल ग्रुप चैट फीचर कम्युनिटी (Communitie) के लिए बेहतर साबित होगा.. नया फीचर आने के बाद यूजर्स की Privacy पहले से ज्यादा मजबूत हो जाएगी.. WhatsApp ने एक नया फीचर पेश किया है जो यूजर्स को ग्रुप का बिना नाम रखें इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप के भीतर ग्रुप बनाने की अनुमति देता है.. पहले कोई ग्रुप बनाने से पहले ग्रुप का नाम रखना पड़ता था.. नया फीचर बिना ज्यादा समय लिए ग्रुप बनाने की अनुमति देता है जिससे यूजर्स का समय बच जाता है.. अगर आप कोई ऐसा ग्रुप बनाने वाले हैं जिसमें सिर्फ 6 मेंबर्स है, तो नया फीचर उस ग्रुप का एक ऑटोमैटिक नाम रख देगा। यानी आपको कोई मैनुअल नाम रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

रेपिस्ट को 25 साल की सजा, नाबालिग के साथ की थी गलत हरकत

Voice of Panipat

बिजली विभाग के खिलाफ रोष, कहा- पहले सुध लेते तो बच जाती जान, पढिए

Voice of Panipat

पानीपत में छत के रास्ते घुसकर दुकानों में चोरी करने वाले 2 गिरफ्तार

Voice of Panipat