February 7, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHealthIndia NewsLatest NewsPanipat

बीमार नहीं होना चाहते तो फॉलो करे ये डाइट

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्य):- इन दिनों कई तरह की बीमारियां लगातार लोगों को अपनी चपेट में ले रही हैं.. ऐसे में जरूरी है कि इस मौसम में खुद को सेहतमंद बनाने के लिए आप स्वस्थ आहार का सेवन करें.. सेहतमंद रहने के लिए पोषक तत्वों से भरपूर आहार खाना बेहद जरूरी है.. सही पोषण न केवल हमारी प्रतिरक्षा को बढ़ावा देने के लिए अहम है, बल्कि यह स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए मेटाबॉलिज्म को भी मजबूत करता है..

*ये है आवश्यक विटामिन और मिनरल*

vitamin C:- यह शक्तिशाली विटामिन व्हाइट ब्लड सेल्स की ताकत और प्रोडक्शन को बढ़ाकर आपकी प्रतिरक्षा प्रणाली में मदद करता है.. जो संक्रमण से बचाव की पहली पंक्ति है.. आप इसे नींबू, संतरे, करौंदा, अमरूद और आम जैसे खट्टे फलों में पा सकते हैं..

vitamin D:- यह विटामिन हमारी प्रतिरक्षा प्रणाली के लिए एक हेल्पर की तरह काम करता है.. जिससे संक्रमण का खतरा कम होता है.. आप सूरज की किरणों और फैट युक्त मछली से इसे प्राप्त कर सकते हैं..

जिंक:- जिंक आपके इम्यून सेल्स के डिजाइन और इसके काम करने में अहम भूमिका निभाता है.. ऐसे में आप इसे मांस, डेयरी, नट्स और साबुत अनाज के जरिए अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं..

प्रोटीन:- यह आपकी प्रतिरक्षा प्रणाली की नींव है.. यह एंटीबॉडी और महत्वपूर्ण प्रतिरक्षा प्रोटीन बनाता है.. लीन मीट, पोल्ट्री, मछली, बीन्स और बाजरा इसका बढ़िया सोर्स हैं.. एंटीऑक्सीडेंट आपकी प्रतिरक्षा कोशिकाओं को हानिकारक फ्री रेडिकल्स से बचाते हैं.. हल्दी, अनार, ग्रीन टी और माइक्रोग्रीन्स जैसे फूड्स एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होते हैं, जो आपकी सेल्स को डैमेज से बचाने में मदद करते हैं..

प्रोबायोटिक्स:- आपकी इम्युनिटी का संतुलन आपकी आंत से शुरू होता है.. प्रोबायोटिक्स से भरपूर दही और केफिर जैसे फूड आइटम्स एक स्वस्थ गट हेल्थ बनाते हैं, जो आपके प्रतिरक्षा स्वास्थ्य को मजबूत करता है..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

PANIPAT: SHO के दामाद को मारी थी गोली, 2 आरोपी 24 घंटे मे गिरफ्तार

Voice of Panipat

हर हाल में पराली जलनी बंद हो- Supreme court

Voice of Panipat

पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत ने थाना तहसील कैंप, थाना सेक्टर 13/17 व साइबर क्राइम थाना का औपचारिक निरीक्षण  किया

Voice of Panipat