21.7 C
Panipat
October 30, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

खुशखबरी, महिलाओं को रक्षाबंधन पर तोहफा, 200 रुपए सस्ता हुआ सिलेंडर

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- केंद्र सरकार ने घरेलू गैस सिलेंडर (14.2 किलोग्राम) के दामों में 200 रुपए की कटौती की है.. दिल्ली में अब दाम घटकर 903 रुपए हो गए हैं.. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि ओनम और रक्षाबंधन के त्योहार पर दाम घटाकर पीएम मोदी ने बहनों को बड़ा तोहफा दिया है.. देश के 33 करोड़ कंज्यूमर्स को इसका फायदे मिलेगा। सिलेंडर की नई कीमत कल यानी 30 अगस्त से लागू होगी। पहले दाम 1103 रुपए थे.. भोपाल में 908, जयपुर में 906 रुपए का मिलेगा.. कैबिनेट ने मंगलवार को इसकी मंजूरी दी है..

जून 2020 से LPG सिलेंडर पर सब्सिडी नहीं मिल रही है.. दिल्ली में जून 2020 में बिना सब्सिडी वाला सिलेंडर 593 रुपए में मिलता था, जो अब 903 रुपए का हो गया है.. अब केवल उज्जवला योजना के लाभार्थियों को 200 रुपए की सब्सिडी मिलती है.. उज्जवला के लाभार्थियों को अब सिलेंडर करीब 700 रुपए में मिलेगा.. उज्जवला योजना के तहत अब तक देश में 9.5 करोड़ से ज्यादा कनेक्शन दिए जा चुके हैं..इस स्कीम को 1 मई 2016 को उत्तर प्रदेश के बलिया में लॉन्च किया गया था.. सरकार ने इस योजना की सब्सिडी पर वित्त वर्ष 2022-23 में कुल 6,100 करोड़ रुपए खर्च किए थे.. योजना के तहत मिलने वाली सब्सिडी सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में जमा होती है..

नई दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत फिलहाल 1,103 रुपये है जो कल यानी बुधवार से कम होकर 903 रुपये हो जाएगी.. वहीं मुंबई में फिलहाल एलपीजी की कीमत 1,102 रुपये है जो कल घटकर 902 रुपये हो जाएगी..

आपको बता दें कि उज्ज्वला लाभार्थियों के लिए, प्रति सिलेंडर 200 रुपये की अतिरिक्त सब्सिडी देने का भी एलान किया गया है जिसके बाद अब उज्ज्वला योजना के तहत मिलने वाले सिलेंडर की कीमत 703 रुपये हो जाएगी.. सरकार के इस निर्णय की घोषणा करते हुए, सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि इस कदम का उद्देश्य परिवारों को राहत प्रदान करना है..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

कोरोना के चलते हरियाणा सचिवालय में आम लोगों की एंट्री बैन

Voice of Panipat

आसमान छू रहा है GOLD का भाव, पहुंचा 70,000 रुपये

Voice of Panipat

रेलवे ट्रेक पर बैठे थे किसान, अचानक आ गई मालगाड़ी, चालक ने लगाई इमरजेंसी ब्रेक

Voice of Panipat