25.2 C
Panipat
September 8, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsPanipat

WHATSAAP ने लॉन्च किया नया फीचर, 32 लोगों के साथ कर सकेंगे वीडियो कॉल

वायस ऑफ पानीपत(सोनम):- व्हाट्सएप ने कॉलिंग का एक नया फीचर शुरू किया है. इस फीचर के तहत विंडोज या डेस्कटॉप का इस्तेमाल करने वाले  32 लोगों के साथ वीडियो और ऑडियो कॉल कर सकेंगे. इससे पहले व्हाट्सएप का डेस्कटॉप ऐप 8 लोगों तक ग्रुप वीडियो कॉल और 32 लोगों तक ऑडियो कॉल को सपोर्ट करता था. हालांकि, अब मेटा के स्वामित्व वाले प्लेटफॉर्म ने ग्रुप वीडियो कॉल की सीमा बढ़ा दी है.यह सुविधा वर्तमान में केवल बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध हैउपयोगकर्ताओं को इस सुविधा तक पहुंचने के लिए बीटा अपडेट  2.23.24.1. इंस्टॉल करना होगा. रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि कुछ उपयोगकर्ताओं को एक अल्टरनेट मैसेज मिल सकता है जिसमें 16 लोगों को वीडियो कॉल के समर्थन पर प्रकाश डालता है. इस सुविधा में वीडियो कॉल के दौरान स्क्रीनशॉट लेने और उसे शेयर करने की सुविधा भी होगी.

जो कि पहले विंडोज 2.2322.1.0 अपडेट के लिए व्हाट्सएप बीटा वर्जन के लिए था. इसके अलावा, ऐप के नवीनतम अपडेट को इंस्टॉल करने के बाद, कुछ बीटा टेस्टर्स को आखिर में वीडियो कॉल करने का ऑपशन मिल सकता है.व्हाट्सएप ‘मैसेज पिन ड्यूरेशन‘ नाम के एक नए फीचर पर भी काम कर रहा है. व्हाट्सएप पर आने वाला फीचर उपयोगकर्ताओं को उनकी बातचीत के दौरान उनके पिन किए गए मैसेज को एक्टिव रखने की समय सीमा तय करने का ऑपशन देगा.यह फीचर उपयोगकर्ताओं को एक समय सीमा चुनने की सुविधा देता है, जिसके बाद पिन किया गया मैसेज निर्धारित समय पर अपने आप अनपिन हो जाएगा. यूजर्स किसी चैट को अपनी पसंद के मुताबिक 24-घंटे, 7 दिन या 30-दिन के लिए पिन कर सकेंगे. यह ध्यान देने योग्य है कि उपयोगकर्ताओं को पिन किए गए संदेश को किसी भी समय, चुनी गई अवधि समाप्त होने से पहले भी अनपिन करने की स्वतंत्रता बरकरार रहेगी.

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

पानीपत में भाई ने अपने ही भाई के घर में लगा दी आग

Voice of Panipat

किसानों की आज से अस्थि कलश यात्रा

Voice of Panipat

पीएम मोदी चुनाव प्रचार के लिए आएंगे चड़ीगढ़

Voice of Panipat