34.9 C
Panipat
May 2, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryanaHaryana CrimeHaryana NewsPanipatPanipat Crime

दहेज प्रताड़ना- ससुराल में फांसी से लटका मिला महिला का शव, दहेज का लगाया आरोप.

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा)- मदीना गांव की रहने वाली महिला की सोनीपत जिले के भैंसवाल कलां गांव में फांसी लगने से मौत हो गई। मायके पक्ष ने आरोप लगाया है कि दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर ससुरालियों ने उसकी हत्या की है। ससुरालियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर शुक्रवार को मायके पक्ष के लोग रोहतक में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक संदीप खिरवार के कार्यालय पर भी पहुंचे।

मदीना गांव की रहने वाली अनीता पत्नी नसीब ने बताया कि उसकी ननद गीता की शादी मई 2019 में सोनीपत के भैंसवाल कलां गांव निवासी मनीष के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग दहेज की मांग करने लगे थे। गीता के पिता की पहले ही मौत हो चुकी है और जनवरी 2021 में उसके भाई नसीब की भी मौत हो गई थी। इसके बाद से ससुरालियों की मांग और भी ज्यादा बढ़ गई थी। वह आए दिन गीता के साथ मारपीट करने लगे थे।

वीरवार को ससुरालियों का फोन आया कि गीता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली गई है। उन्होंने बताया कि फांसी ऊपर वाले कमरे में लगाई है, लेकिन जब मायके पक्ष के लोग वहां पहुंचे तो गीता नीचे के कमरे में मरी हुई मिली। आरोप है कि दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर ससुरालियों ने उसकी हत्या की है। मायके पक्ष ने बताया कि गोहाना के अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम होगा। गीता के ममेरे भाई मनोज मलिक ने बताया कि ससुराल पक्ष तर्क दे रहा है कि फांसी लगाई है। जानकारी मिलने पर मायके पक्ष ने मना कर दिया था कि नीचे ना उतारे। इसके बाद भी उनके पहुंचने से पहले ही शव को नीचे उतार दिया गया। इसके पीछे पूरी साजिश है।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

आज सरकारी डॉक्टर रहेंगे सामूहिक अवकाश पर, पढिए कौन सी सेवाएं रहेंगी बंद व कौन सी खुली

Voice of Panipat

7 सितंबर को गणेश चतुर्थी, नोट कर लें गणपति स्थापना का मुहूर्त

Voice of Panipat

अब जनरल डिब्बें में सफर करने वाले यात्रियों को मिलेगा सस्ता खाना

Voice of Panipat