27.7 C
Panipat
February 15, 2025
Voice Of Panipat
HaryanaPanipatUncategorized

हरियाणा में कोरोना वायरस के मरीजो की संख्या हुई 7,

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा)

पंचकूला से 38 साल की महिला भी कोरोना वायरस का शिकार हो गई है..इस महिला ने चंडीगढ़ सेक्टर 21 में लंदन से आई कोरोना पोजीटिव लड की की मसाज की थी..जिसके बाद लडकी की पोजीटिव रिपोर्ट आने के बाद ओल्ड पंचकूला से भी महिला और उसके बेटे के अलावा दो महिलाओं को एडमिट किया गया था..

महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद शनिवार को उसकी फैमिली में रहने वाले सभी मैंबरों को भी डॉक्टरों ने की टीम ने घर से अस्पताल में एडमिट करवा दिया…महिला के परीवार में उसका पति, दो बेटे और एक बेटी है..सिर्फ चंडीगढ़ के सेक्टर 21 की लड़की ही नहीं,बल्कि यह लड़की पिछले तीन दिनों में करीब 8 लोग संपर्क में आई..इन सभी की मसाज की..अब उनसे लिस्ट हासिल कर इन सभी को भी आइसोलेट किया जा रहा है।

शुक्रवार को स्पेन से लौटी 52 साल की महिला का मामला कोरोना पॉजिटिव मिला था..वहीं इससे पहले चार महिलाएं गुरुग्राम और 1 युवक पानीपत में संक्रमित मिला था..गुरुग्राम में सामने आई चार महिलाओं में से तीन लंदन से लौटी थी, जबकि एक महिला इंडोनेशिया से वापिस आई थी..पानीपत में संक्रमित मिला युवक भी इंगलैंड से वापिस आया था..सभी को फिलहाल अलग-अलग जगह आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

हरियाणा भाजपा नेता पंजाब की चन्नी सरकार को बर्खास्त करने की मांग को लेकर पहुंचे राजभवन

Voice of Panipat

पानीपत में हुआ दर्दनाक हादसा, शवों को इकट्ठा करना हुआ मुश्किल, देखिए तस्वीरे

Voice of Panipat

PANIPAT:- मित्तल मेगा मॉल में भूत बंगला देखने आई 2 महिलाओं के साथ 2 युवको ने की छेड़छाड़

Voice of Panipat