वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा)- हरियाणा के गृहमंत्री अनिलविज कुरुक्षेत्र के शाहबाद थाने में पहुंचे हैं। विज के पहुंचने पर हड़कंप मच गया। बता दें कि कई शिकायतों पर कार्यवाई न होने को लेकर अनिल विज नें सख्ती दिखाई। वहीं विज ने सख्ती दिखाते हुए एसएचओ सहित 3 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है।
बता दें कि कार्यप्रणाली और कार्रवाई को लेकर चर्चा में रहने वाले हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने बड़ा एक्शन लिया है। आसपास के थानों में भी कर्मचारी अलर्ट हो गए। विज ने बताया कि कई पुराने केस हैं उन पर अभी तक कार्रवाई नहीं की गई है जिसके चलते शाहाबाद थाने के एसएचओ सहित तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया।
TEAM VOICE OF PANIPAT