35.6 C
Panipat
April 16, 2024
Voice Of Panipat
HaryanaPanipatUncategorized

हरियाणा के सीएम ने कहा- खाने-पीने की चीजों की कमी नहीं, चिंता न करें

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा)

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कोरोनावायरस के चलते प्रदेशवासियों के नाम संदेश जारी किया है..सीएम ने कहा है कि लोग खाने-पीने की चीजों की चिंता न करें…इसकी कोई कमी नहीं है, इनकी उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए प्रबंध किए जा रहे हैं..हरियाणावासियों को सतर्कता के साथ एकजुट होकर इसका मुकाबला करना है,,,

सीएम मनोहर लाल ने लोगों को जनता कर्फ्यू का आह्वान किया है..उन्होंने अपील की है कि लोग 22 मार्च को सुबह 7 बजे से 9 बजे तक घरों से बाहर न निकलें..शाम 5 बजे कर्तव्यनिष्ठ डॉक्टरों, कर्मचारियों, स्वंयसेवी संस्थाओं के लिए ताली या धाली बजाएं…इसका मकसद कोरोना चक्र को तोड़ना है और अपना सुरक्षा चक्र बनाना है..

TEAM VOICE OF PANIPAT

 

Related posts

उत्तरकाशी-करगिल में बादल फटा, मलबे में दबी कई गाड़िया

Voice of Panipat

HARYANA:- किसानों का बड़ा ऐलान, कल 3 घटें हरियाणा के सभी TOLL TAX रहेंगे FREE

Voice of Panipat

10सालों में 150 से ज्यादा नई Train और 5 नई वदें भारत PM ने बंगालवासियों को दी 7200 करोड़ की सौगात

Voice of Panipat