27.3 C
Panipat
May 3, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryana CrimeHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipat CrimePANIPAT NEWSUncategorized

पानीपत की नहर में कूदी ब्लॉगर, लिव-इन पार्टनर से हुआ था झगड़, पढ़िए पूरा मामला

बीती 5 फरवरी को दिल्ली से पानीपत अपने लिव-इन पार्टनर मिलने के दौरान नहर में गिरी दिल्ली की ब्लॉगर श्रुतिका का शव सोनीपत के खुबडू झाल में मिला है.. श्रुतिका झगड़े के बाद अपने लिव-इन पार्टनर के साथ नहर में कूद गई थी.. जिसके बाद उसका पार्टनर तुरंत बाहर आ गया था.. लेकिन लड़की पानी में बह गई थी.. लड़की 5 फरवरी की रात को पानीपत के जट्ट रोड स्थित एक होटल में अपने लिव-इन पार्टनर से मिलने आई थी.. ब्लॉगर के परिजनों ने मामले कि शिकायत पुलिस को दी है.. पुलिस ने शिकायत के आधार पर लिव-इन पार्टनर के खिलाफ बीएनएस की धारा 108 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और कार्रवाई शुरू कर दी है.. वहीं, लड़की के पार्टनर ने सफाई दी है कि वह श्रुतिका को बचाने के लिए नहर में कूदा था.. वह दोनों पिछले करीब 7 महीने से लिव-इन में रह रहे थे..

मॉडल टाउन थाना पुलिस को दी शिकायत में मां ने बताया कि उसकी बेटी श्रुतिका 6-7 महिने से मोरा माजरा में रहने वाले संजीत नाम के युवक के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में थी.. दोनों शादी करना चाहते थे.. 5 फरवरी को श्रुतिका यह कहकर घर से निकली थी कि वह संजीत से मिलने जा रही है.. उसी रात 11 बजे श्रुतिका ने मोबाइल पर अपने परिजनों से चैटिग की उसमें उसने लिखा कि संजीत के साथ 2 और लड़के हैं.. संजीत से कहासुनी हो गई है.. संजीत ने उसकी दी हुई अंगूठी बेच दी है.. मां ने आरोप लगाया है कि संजीत मान बेटी श्रुतिका को मानसिक रूप से परेशान करता था.. 13 जनवरी को दिल्ली में भी हाथापाई हुई थी.. संजीत से तंग आकर श्रुतिका नहर में कूदने निकल गई थी.. होटल स्टाफ ने उसे रोका.. तभी संजीत भी मौके पर आ गया.. बाद में जब दोनों नहर में गिरे तो संजीत बाहर आ गया और श्रुतिका बाहर नहीं आ सकी.. फिलहाल आपको बता दे कि पीड़ित मां ने मामले की शिकायत पुलिस को दी है.. पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है..

Related posts

CBSE जल्द जारी करेंगा कंपार्टमेंट का परिक्षा परिणाम

Voice of Panipat

HARYANA में कल शपथग्रहण समारोह, आएंगे 37 मुख्यमंत्री, 2500 बसें बुक

Voice of Panipat

पानीपत में चोरी की वारदात में शामिल 5वां आरोपी गिरफ्तार, 1000 रूपये बरामद

Voice of Panipat