27.8 C
Panipat
October 12, 2024
Voice Of Panipat
HaryanaHaryana PoliticsPolitics

सीएम खट्‌टर और डिप्टी सीएम चौटाला ने प्रदेशवासियों को दी होली की बधाई

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा)

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर और डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने प्रदेशवासियों को रंगों के त्यौहार होली की बधाई और शुभकामनाएं दी..होली की पूर्व संध्या पर जारी एक संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि होली का त्यौहार बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है और परस्पर प्रेम और सद्भाव लेकर आता है..हमें ऐसे त्यौहार पारस्परिक हर्षोल्लास, स्नेह और भाईचारे की भावना के साथ मनाने चाहिए..मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की कि वे रंगों के इस त्यौहार को जैविक व परम्परागत रंगों और फूलों का उपयोग कर सुरक्षित ढंग से मनाए ताकि स्वास्थ्य को किसी प्रकार का नुकसान न हो..

वहीं डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हमें हर त्यौहार को पारम्परिक ढ़ंग व रीति-रिवाज से मनाना चाहिए। आज की युवा पीढ़ी को हमारे त्यौहारों के महत्व के बारे जानकारी होनी जरूरी है। उन्होंने कहा कि अधिक केमिकल वाले रंगों के स्थान पर हमें हर्बल रंगों का इस्तेमाल करना चाहिए  उन्होंने लोगों से अपील की कि वे होली के त्यौहार को परम्परागत ढंग़ से मना कर आपसी भाईचारे व समाज के ताने-बाने को मजबूत करें।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

भूपेंद्र हुड्डा ने 3 फरवरी को बुलाई कांग्रेस विधायक दल की बैठक, किसान आंदोलन पर होगी चर्चा

Voice of Panipat

हरियाणा कैबिनेट मीटिंग 6 मार्च को, अहम फैसलों पर सीएम लगाएंगे मुहर

Voice of Panipat

Insurance Claim हो गया है रिजेक्ट! तो अब क्या करें?

Voice of Panipat