30.7 C
Panipat
July 26, 2024
Voice Of Panipat

M3M मनी लॉन्ड्रिंग मामले मे ED ने डायरेक्टर बसंत बंसल को लिया हिरासत मे

Voice of Panipat

वायस ऑफ पानीपत:- हरियाणा में M3M मनी लॉन्ड्रिंग केस में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने एक ओर गिरफ्तारी की है। कंपनी के डायरेक्टर बसंत बंसल को ईडी ने हिरासत में लिया है। इससे पहले भाई रूप बंसल को ईडी रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है। बसंत बंधुओं पर 400 करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है। दोनों भाइयों पर सेल कंपनियों के जरिए 400 करोड़ रुपए जुटाने का आरोप लगा है।

अभी तक की जांच में सामने आया है कि M3M ग्रुप ने IRO ग्रुप से 400 करोड़ रुपए लिए हैं। M3M ग्रुप में ट्रांजैक्शन को डेवलपमेंट पेमेंट दिखाया गया है। ईडी इस मामले में M3M ग्रुप की करोड़ों रुपए की संपत्ति अब तक जब्त कर चुकी है। 10 दिन पहले गुरुग्राम में ED ने रियल एस्टेट कंपनी M3M के ठिकानों पर सोमवार को छापेमारी करके 60 करोड़ की लग्जरी कारें और 6 करोड़ की ज्वेलरी जब्त की थी।

TEAM VOICE OF PANIPAT