April 30, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryanaHaryana CrimeHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipat CrimePANIPAT NEWS

हरियाणा में प्रेमी के साथ युवती फरार, घर से रखे नकदी और गहने भी ले गई अपने साथ

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- हरियाणा के करनाल के मुनक थाना क्षेत्र के गांव से युवती प्रेमी के साथ फरार हो गई.. इतना ही नहीं वह घर में रखे सोना व कैश भी अपने साथ ले गई.. युवती के परिजनों ने गोल्ली गांव के युवक पर बहला फुसलाकर उनकी बेटी को भगा ले जाने के आरोप लगाए है.. परिजनों की शिकायत के आधार पर मुनक थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी..

मुनक थाना पुलिस को दी शिकायत में चाचा ने बताया कि उसकी भतीजी BA फाइनल में पढ़ती थी.. रविवार को सभी परिवार के लोग एक साथ ही सोए थे.. सुबह जब उठे तो उनकी भतीजी बैड पर नहीं थी.. इसके बाद परिजनों ने युवती की तलाश हर जगह की लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा.. फिर परिजनों ने घर की अलमारी चैक की.. जहां से 50 हजार रुपए की नकदी, 5 तोले सोने की आभूषण जिसमें 2 ओम, 3 अंगूठी, कानों की बालियां गायब थी.. घर पर यही कैश और आभूषण थे उन्हें भी वह अपने साथ ले गई.. चाचा ने बताया कि उन्हें पूरा यकीन है.. कि उसकी भतीजी को गोल्ली गांव का युवक ही उसे बहला फुसलाकर अपने साथ लेकर गया है… फिलहाल आपको बता दे परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस को दी.. पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है.. 

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

करनाल में उप-चुनाव पर आज फैसला, Highcourt ने सुरक्षित रखा

Voice of Panipat

HARYANA:- करनाल IG ने संभाला कार्यभार

Voice of Panipat

Haryana के स्कूलों में Free बस सेवा रहेगी जारी

Voice of Panipat