30.9 C
Panipat
June 16, 2025
Voice Of Panipat
Haryana PoliticsPolitics

सत्ता वापसी के लिए हुड्डा ने संभाला लिया मोर्चा, किरण चौधरी को मनाने पहुंचे

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा)
हरियाणा में कांग्रेस को सत्ता में वापस लाने के लिए चुनाव प्रबंधन समिति के अध्यक्ष पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कमान संभाल ली है। चुनाव आचार संहिता लगने से पहले हुड्डा प्रदेश कांग्रेस में बदलाव से नाराज चल रहे नेताओं को मनाने में जुट गए हैं। शुरूआत उन्होंने पूर्व सीएलपी लीडर किरण चौधरी से की है। नई प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा और नए सीएलपी लीडर भूपेंद्र सिंह हुड्डा के कार्यभार संभालने के दौरान किरण चौधरी, पूर्व अध्यक्ष अशोक तंवर व कुलदीप बिश्नोई नदारद रहे थे।


हुड्डा इसे गंभीरता से लेते हुए रविवार को ही दिल्ली में किरण चौधरी के घर पर पहुंच गए। हुड्डा ने किरण के साथ ही वहां पर मौजूद उनकी बेटी व पूर्व सांसद श्रुति चौधरी से भी गुफ्तगू की। तीनों नेताओं के बीच काफी देर तक चर्चा हुई।
प्रदेश नेतृत्व में बदलाव के बाद असंतुष्टों को साधने में जुटे हुड्डा जानते हैं कि असंतुष्ट चुनाव में उनकी रणनीति व समीकरण बिगाड़ सकते हैं। चूंकि, बगावत व भितरघात कांग्रेस को और कमजोर करेगा। अगर तंवर, किरण से टिकट की आस लगाए बैठे नेताओं ने भितरघात किया तो कांग्रेस को अनेक सीटें हाथ से गंवानी पड़ सकती हैं। इसलिए हुड्डा ने मान-मनोव्वल की राह पर चल पड़े हैं।


कांग्रेस की निगाहें इस समय बसपा और एससी वोट बैंक पर भी टिकी हुई हैं। जजपा से गठबंधन तोड़ने वाली बसपा को हुड्डा खेमा साथ लाना चाहता है ताकि अनेक सीटों पर निर्णायक भूमिका निभाने वाले एससी वोट का फायदा मिल सके। एससी कांग्रेस का परंपरागत वोट बैंक रहा है। लेकिन, बीते चुनाव में इनेलो और भाजपा ने कांग्रेस के इस वोट में सेंध लगाई थी। कांग्रेस इस बार परंपरागत वोट को साथ लाना चाहती है।
कांग्रेस विधायक व वरिष्ठ नेता किरण चौधरी ने कहा कि भूपेंद्र सिंह पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं। हम सब लोग कांग्रेस में ही हैं, आपस में मुलाकातें होती रहती हैं। हुड्डा जी चाय पर आए थे उनसे बात हुई। कोई नाराजगी नहीं है।
TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

HARYANA के CM से मिले कैप्टन अमरिंदर सिंह, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

Voice of Panipat

सीएम मनोहर लाल ने कहा- हम न खांएगे और न खाने देंगे और जो खाए बैठे है उनसे भी निकालेंगे

Voice of Panipat

बस यात्रियो के लिए अच्छी खबर, नही बढ़ेगा बसो का किराया

Voice of Panipat