21.9 C
Panipat
March 27, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana News

PETROL-DIESEL के दाम की पढिए रेट लिस्ट, क्या हुए बदलाव

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा)- PETROL-DIESEL के नए रेट सरकारी तेल कंपनियों ने जारी कर दिए हैं। तेल के दामों में आज भी कोई बदलाव नहीं किया गया है। नए रेट के मुताबिक, आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का दाम 103.97 रुपये प्रति लीटर है, वहीं डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है।

बता दें कि तेल कंपनियों ने आज भी पेट्रोल डीजल के की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। दिवाली के बाद ही ईंधन के दाम स्थिर बने हुए। वहीं पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमत को कम करने के लिए सरकार नया प्लान तैयार कर रही है। भारत कच्चे तेल की कीमतों में कमी लाने के लिए अन्य प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं के साथ तालमेल बिठाकर अपने रणनीतिक तेल भंडार से 50 लाख बैरल तेल की निकासी की योजना बना रहा है।

दिल्ली पेट्रोल 103.97 रुपये और डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटरमुंबई पेट्रोल 109.98 रुपये और डीजल 94.14 रुपये प्रति लीटर चेन्नई पेट्रोल 101.40 रुपये और डीजल 91.43 रुपये प्रति लीटर कोलकाता पेट्रोल 104.67 रुपये और डीजल 89.79 रुपये प्रति लीटरगंगानगर पेट्रोल 116.27 रुपये और डीजल 94.78 रुपये प्रति लीटर पोर्ट ब्लेयर पेट्रोल 82.96 रुपये और डीजल 77.13 रुपये प्रति लीटर है। वहीं पेट्रोल व डीजल के दाम में कीमत में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

अगर बच्‍चे के दिल में है छेद तो फ्री होगी सर्जरी, लेकिन ये शर्त जरूरी

Voice of Panipat

पति के दोस्त ने महिला कि अश्लील वीडियो बना किया ब्लैकमेल, दोस्तों संग मिलकर किया दुष्कर्म

Voice of Panipat

आंदोलन में जान गवानें वाले किसान के परिवार को पंजाब सरकार देगी 1 करोड़

Voice of Panipat