32.6 C
Panipat
July 12, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

CM मनोहर लाल का 6 से 8 सितंबर को हिसार जिले के 9 गांवों में होगा जनसंवाद कार्यक्रम

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- हरियाणा के CM मनोहर लाल द्वारा जमीनी स्तर पर सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन संबंधी तथा नागरिकों की समस्याएं करीब से जानने हेतु शुरू किए गए जन संवाद कार्यक्रम का पड़ाव अब हिसार जिला पहुंच चुका है.. 6 से 8 सितंबर तक तीन दिन हिसार के लगभग 9 गांवों में मुख्यमंत्री ग्रामीणों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनेंगे..

6 सितंबर को मुख्यमंत्री प्रातः थुराना गांव में जनसंवाद कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे.. तत्पश्चात दोपहर को  गांव ढाणा कलां तथा सायंकाल में गांव कुलाना में लोगों से संवाद करेंगे। 7 सितंबर को प्रातः सातरोड़ खास गांव में जनसंवाद होगा.. उसके बाद दोपहर में मिर्जापुर गांव तथा सांय को बहबलपुर गांव में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित होगा.. इसी प्रकार, 8 सितंबर को मुख्यमंत्री गुराना गांव से जनसंवाद कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे और उसके बाद नारनौंद टाउन तथा उगालन गांव में जनसंवाद करेंगे..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

Haryana के 18 जिलों में बारिश- आंधी का अलर्ट

Voice of Panipat

PANIPAT:- अवैध निर्माण को लेकर प्रशासन सख्त,अवैध माफिया पर भी कसेगा शिकंजा -DC विरेन्द्र कुमार दहिया

Voice of Panipat

पानीपत में फिर हुई चोरी, ताला लगाकर अपने गांव गया था परिवार, वापस लौटा तो देखा- पंखा,सिलेंडर तक चुरा ले गए चोर

Voice of Panipat