वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- हरियाणा के BJP अध्यक्ष मोहन लाल बडौली और सिंगल रॉकी मित्तल पर कथित रेप केस में आज हिमाचल की कसौली कोर्ट में सुनवाई टल गई है… अब यह मामला 31 दिसंबर को फिर से सुना जाएगा… इस दिन कोर्ट में पीड़िता की प्रोटेस्ट एप्लिकेशन में लगाए ऑब्जेक्शन और पुलिस द्वारा फाइल जवाब पर दोनों पक्ष बहस करेंगे… इसके अधार पर आदालत तय करेगी कि इस केस की री- ओपन करन है या पुलिस की क्लोजर रिपोर्ट कि जाए… इस केस में कसौली कोर्ट पहले भी एक बार पुलिस की CR को स्वीकार कर चुका है.. मगर, तब पीड़िता ने सोलन की जिला अदालत में रिवीजन पिटीशन डालकर चुनौती दी थी… जिला अदालत के आदेशों पर कसौली कोर्ट दोबारा CR पर सुनवाई कर रहा है… इस केस में कसौली पुलिस को बड़ौली और रॉकी मित्तल के खिलाफ सबूत नहीं मिले थे… इसके बाद ही पुलिस ने केस बंद करने की अर्जी कसौली कोर्ट में डाली थी… जिसे कसौली कोर्ट बीते 12 मार्च को स्वीकार कर चुका है…
पुलिस की CR स्वीकार करने से पहले कसौली कोर्ट ने रेप का आरोप लगाने वाली महिला को 2 बार अलग-अलग एड्रेस पर समन भेजा, ताकि महिला का पक्ष जाना जा सके… मगर, दोनों एड्रेस पर महिला को समन रिसीव नहीं हुआ… इसके बाद, कसौली कोर्ट ने केस को बंद किया… मगर पीड़िता ने इसे जिला कोर्ट सोलन में चुनौती दी… जिला कोर्ट ने ही कसौली कोर्ट को फिर से महिला का पक्ष सुनने के आदेश दिए…
TEAM VOICE OF PANIPAT

