16.1 C
Panipat
January 22, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsLatest NewsPanipat

आज अचानक सचिवालय के कार्यालयो मे पहुंचे DC, तो जली मिली लाईटे फिर..

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- पानीपत के डीसी सुशील सारवान ने आजर सुबह लघु सचिवालय के कार्यालयों का निरीक्षण किया | निरीक्षण के दौरान डीसी ने देखा कि कार्यालयो मे बेवजह लाइटे जल रही है तो उन्होने कहा सभी अधिकारी और कर्मचारी बेवजह चलने वाले बिजली उपकरणों को बंद रखे | इसके अलावा उन्होने कहा कि ऊर्जा की बचत आज की सबसे बड़ी मांग है | और कार्यालय मे बिजली को घर की तरह ही इस्तेमाल करे |

डीसी ने कहा कि यह हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है। कार्यालय में समय पर आएं,अपने व्यवहार में सादापन और सकारात्मकता रखें व फॉर्मल कपड़े पहनें ताकि आगन्तुकों को भी आपसे बात करते वक्त अपनापन महसूस हो।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

हरियाणा मे इन 3 ट्रेनों के संचालन में आंशिक परिवर्तन

Voice of Panipat

पानीपत स्टेशन पर 2 शताब्दी का ठहराव शुरू, एक से चलेंगी, ऑनलाइन व ऑफलाइन रिजर्वेशन की सुविधा

Voice of Panipat

PANIPAT:- चोरी की वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी गिरफ्तार, 23 हजार रूपए बरामद

Voice of Panipat