23.8 C
Panipat
November 30, 2023
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsLatest NewsPanipat

आज अचानक सचिवालय के कार्यालयो मे पहुंचे DC, तो जली मिली लाईटे फिर..

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- पानीपत के डीसी सुशील सारवान ने आजर सुबह लघु सचिवालय के कार्यालयों का निरीक्षण किया | निरीक्षण के दौरान डीसी ने देखा कि कार्यालयो मे बेवजह लाइटे जल रही है तो उन्होने कहा सभी अधिकारी और कर्मचारी बेवजह चलने वाले बिजली उपकरणों को बंद रखे | इसके अलावा उन्होने कहा कि ऊर्जा की बचत आज की सबसे बड़ी मांग है | और कार्यालय मे बिजली को घर की तरह ही इस्तेमाल करे |

डीसी ने कहा कि यह हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है। कार्यालय में समय पर आएं,अपने व्यवहार में सादापन और सकारात्मकता रखें व फॉर्मल कपड़े पहनें ताकि आगन्तुकों को भी आपसे बात करते वक्त अपनापन महसूस हो।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

मारपीट व जान से मारने की धमकी देने के मामले मे 3 आरोपी काबू

Voice of Panipat

बाइक सवार दो बदमाशों ने महिला की झपटी चेन, CCTV में कैद हुए आरोपी, देखिये पूरा मामला.

Voice of Panipat

राम रहीम वापिस पहुंचा सुनारिया जेल, 21 दिन की फरलो हुई खत्म

Voice of Panipat