December 1, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsIndia NewsLatest News

जम्मू-कश्मीर  के किश्तवाड़ में फटा बादल, 65 लोंगो की मौ#त, 100 लापता

वायस ऑफ पानीपत (जिया)-जम्मू-कश्मीर में किश्तवाड़ के चसोटी गांव में 14 अगस्त की दोपहर 12.30 बजे बादल फट  गया जिसके कारण कई लोग पहाड़ से आए पानी और मलबे की चपेट में आ गए। हादसे में अब तक 65 लोगों की मौत हो चुकी है हालांकि 21 शवों की पहचान की जा चुकी है। अब तक 167 लोगों को बचाया गया है,इनमें से 38 की हालत गंभीर है।जानकारी देते हुए CM अब्दुल्ला ने कहा कि 100 से ज्यादा अभी भी लापता बताए जा रहे हैं।

आपको बता दे हादसा उस समय हुआ जब हजारों श्रद्धालु मचैल माता यात्रा के लिए किश्तवाड़ में पड्डर सब-डिवीजन में चसोटी गांव पहुंचे थे,ये यात्रा का पहला पड़ाव है,बादल वहीं फटा है जहां से यात्रा शुरू होने वाली थी। यहां श्रद्धालुओं की बसें, टेंट, लंगर और कई दुकानें थीं जोकि बाढ़ में बह गए….किश्तवाड़ के डिप्टी कमिश्नर पंकज शर्मा ने बताया- NDRF की टीम सर्च-रेस्क्यू में जुटी है और दो टिमें अभी वहां पहुंच रही है,RR के जवान भी ऑपरेशन में जुटे हैं,वहीं, जम्मू-कश्मीर के पूर्व CM फारूक अब्दुल्ला ने कहा- मुझे लगता है मलबे में 500 से ज्यादा लोग दबे हैं। पार्टी की मेंबर ने 1000 लोग दबे होने की बात कही है।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

HARYANA को मिले 500 नए Doctor, स्वास्थ्य विभाग में डाक्टरों की कमी होगी दूर

Voice of Panipat

ASI महिला से दुष्कर्म करने वाला JJP नेता गिरफ्तार, पढिए

Voice of Panipat

अब आप Free में बनवा सकते है Aadhar Card, नही लगेंगे एक भी पैसें, जानिए कैसें

Voice of Panipat