वॉयस ऑफ पानीपत ( रिद्धि) -हरियाणा में आए दिन रेप के मामले बढ़ते जा रहे है एक केस दर्ज नहीं होता इतने मे ही दुसरा सामने आ जाता है। ऐसे मे सोनीपत का एक केस सामने आ रहा है, जिसमे सोनीपत के एक निजी स्कूल की बस के ड्राइवर ने नाबालिग छात्रा से रेप किया। छात्रा को वह रोजाना स्कूल लेके जाता और छोड़ता था । एक दिन उसने सभी बच्चों को उतारने के बाद छात्रा को बस में ही रोक लिया और अपनी हवस का शिकार बनाया।

डर के कारण छात्रा ने कई दिन तक यह बात छुपाई रखी। आरोप यह है कि ड्राइवर ने दोबारा फिर डरा धमका कर उसका रेप किया। इससे छात्रा इतनी डर गई कि स्कूल जाना तक बंद कर दिया। परिवार ने जब उसकी यह हालत देखी तो उससे पूछा क्या बात हे तब छात्रा ने ड्राइवर की करतूत बताई। जैसे ही परिवार वालो को छात्रा से पुरे मामले का पता चला तो दादी तुरंत पीड़िता को थाने लेकर गई।

पीड़ित छात्रा के चाचा ने आगे बताया कि ड्राइवर की करतूत और धमकी के कारण जब उनकी भतीजी ने स्कूल जाना बंद कर दिया तो भी स्कूल प्रशासन की ओर से कोई जानकारी नहीं ली गई। जबकि फीस और अन्य खर्चों के लिए तुरंत ही कॉल और मैसेज आ जाते है। उनकी भतीजी के साथ हुए इस घटनाक्रम में स्कूल प्रशासन की लापरवाही भी पूरी तरह दोषी है।
शिकायत मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है ,जांच के दौरान पता चला की आरोपी फरार है ।
TEAM VOICE OF PANIPAT