25.9 C
Panipat
July 31, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipat

विमान हा# दसा- 265 श# व को लाया गया अस्पताल, पीएम मोदी ने घटनास्थल का किया दौरा

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- अहमदाबाद में हुए प्लेन कैश में अब तक 265 लोगों का सव बरामद हो चुका है.. इनमें से 241 मृतक विमान में सवार पैसेंजर्स और क्रू मेंबर्स थे.. 5 मृतक उस मेडिकल हॉस्टल के हैं, जहां प्लेन क्रैश हुआ था.. विमान जिस बीजे मेडिकल कॉलेज हाउस पर गिर, वहां पर 50 से ज्यादा लोग मौजूद थे…

हालाकि अभी ये क्लियर नहीं हुआ है अभी तक हॉस्टल में कितनी मौते हुई है.. 4 MBBS छात्र और एक डॉक्टर की पत्नी के मारे जाने की खबर आ रही है.. पीएम मोदी  सुबह अहमदाबाद पहुंचे..  सबसे पहले वे घटनास्थल का दौरा करने पहुंचे.. इसके बाद वे सिविल अस्पताल गए, जहां वे करीब 10 मिनट पीड़ितों से मिले..

एअर इंडिया की बोइंग 787 ड्रीमलाइनर फ्लाइट AI-171 ने गुरुवार दोपहर 1:38 बजे अहमदाबाद से लंदन के लिए उड़ान भरी थी.. इसमें 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली और एक कनाडाई नागरिक समेत कुल 230 यात्री सवार थे.. दो मिनट बाद ही फ्लाइट क्रैश हो गई…वहीं हम आपको जानकारी के मुताबिक बता दे कि इनमें 103 पुरुष, 114 महिलाएं, 11 बच्चे और 2 नवजात थे.. बाकी 12 क्रू मेंबर्स थे.. मृतकों में गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी भी शामिल हैं, जबकि सिर्फ एक यात्री की जान बची है..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

HARYANA में पुलिस कांस्टेबल की 6 हजार पदों पर निकली भर्ती, इस तारीख तक अप्लाई करने की लास्ट डेट

Voice of Panipat

National Defense Academy में अब लड़कियां भी हो सकेंगी शामिल, पढिए पूरी खबर

Voice of Panipat

लोकसभा में होगी 181 महिला सांसदों की संख्या, महिला आरक्षण बिल पास होने के बाद क्या-क्या बदल जाएगा?

Voice of Panipat