26 C
Panipat
August 29, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

Panipat की महिला सरपंच फंस गई गबन के मामले में, DC लेंगे एक्शन

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- पानीपत जिले के गांव मनाना की महिला सरपंच रेखा देवी की मुश्किलें अब बढ़ती दिखाई दे रही है.. खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी ने एक शिकायत के आधार पर जांच की, तो रेखा के द्वारा किए गए गबन का खुलासा हुआ.. जिसके बाद अधिकारी ने अपनी जांच रिपोर्ट डीसी को सौंपी है.. रिपोर्ट सौंपने के बाद DC ने महिला सरपंच को बर्खास्त करने समेत अन्य संबंधित कार्रवाई करने के बारे में लिखा गया है.. अब DC आगामी एक्शन लेंगे.. शिकायतकर्ता की मांग है कि सरपंच पर आपराधिक मुकदमा भी दर्ज हो.. रेखा पर मुख्य तौर पर ग्राम पंचायत में पुराने सामान को बिना बोली के बेचने से किए गए बड़े गबन का खुलासा हुआ है..

*ये कि गई थी शिकायत*

BDPO ने अपनी जांच रिपोर्ट में कहा है कि गांव के ही रहने वाले संदीप राठी ने इस गबन की शिकायत की थी.. जिसमें लिखा गया था कि कृषि योग्य भूमि पर स्थित ट्यूबवेल व अन्य छोटे समरसीबल की मोटरें, लोहें की पाइप, स्टार्टर, तारें, लोहे के जाल आदि बदलकर नए लगाए गए.. नियमानुसार पुराना स्टॉक में दर्ज किया जाता है.. सरपंच रेखा ने 18 अगस्त 2023 को सामान की बोली सुनिश्चत की.. लेकिन अपने चहेतों को बिना किसी बोली के सामान बेच दिया.. इस शिकायत के आधार पर जांच कमेटी गठित की गई..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

छठ महापर्व की जानिए खासियत, नहाय-खाय से होती है छठ महापर्व की शुरूआत

Voice of Panipat

PANIPAT:- पीओ घोषित आरोपी को एंटी नारकोटिक्स सेल पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार

Voice of Panipat

दिल्ली-एनसीआर में तीसरे दिन भी बारिश जारी, लोगों की बढ़ी परेशानी.

Voice of Panipat