36.5 C
Panipat
July 26, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

Haryana में महंगी हो गई बिजली, बढ़ गए बिजली के रेट

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- प्रदेश के 81 लाख बिजली उपभोक्ताओं को सरकार ने झटका दिया है..3 साल बाद बिजली दरें बढ़ा दी गई हैं.. अब हर यूनिट पर 20 पैसे ज्यादा देने होंगे.. यह नई दरें एक अप्रैल से लागू हो गई हैं… हरियाणा इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन ने मंगलवार देर रात वित्त वर्ष 2025-26 की टैरिफ दरें जारी की.. कृषि बिजली की दर भी बढ़ा दी गई है.. पहले यह 6.48 रुपए प्रति यूनिट थी, अब 7.35 रुपए हो गई है.. सरकार किसानों से 10 पैसे प्रति यूनिट ही लेती है.. ऐसे में सब्सिडी का बोझ सरकार पर और बढ़ेगा.. इंडस्ट्री की बिजली दरें भी बढ़ी हैं.. हाई टेंशन लाइन सप्लाई की दर 30 से 35 पैसे प्रति यूनिट बढ़ाई गई है.. छोटे कारखानों की एलटी सप्लाई में 10 से 15 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोतरी हुई है.. बल्क सप्लाई की दरें 40 पैसे तक बढ़ाई गई हैं.. कॉमर्शियल को अब 0 से 50 यूनिट तक खर्च करने वालों को 2 रुपए की जगह 2.20 रुपए प्रति यूनिट देने होंगे..

51 से 100 यूनिट तक खपत पर 2.50 रुपए की जगह 2.70 रुपए प्रति यूनिट देना होगा.. यानी 100 यूनिट खर्च करने पर अब 20 रुपए ज्यादा बिल आएगा.. घरेलू उपभोक्ताओं को अब 2.75 रु. की जगह 2.95 रु. प्रति यूनिट देना होगा.. 151 से 250 यूनिट तक की दर पहले की तरह 5.25 रु. प्रति यूनिट ही रहेगी.. 251 से 500 यूनिट तक की दर 6.30 रु. से बढ़कर 6.45 रु. प्रति यूनिट हो गई है.. 300 से 500 यूनिट खर्च करने पर लोड के हिसाब से फिक्स चार्ज भी देना होगा.. प्रति किलोवाट 50 रु. जुड़ेंगे.. जैसे 6 किलोवाट लोड पर 300 रु. अतिरिक्त देने होंगे.. 501 से 800 यूनिट तक खर्च करने पर 7.10 रु. प्रति यूनिट की दर से बिल बनेगा.. साथ ही 500 यूनिट से ज्यादा खर्च पर प्रति किलोवाट 50 रु. अतिरिक्त देने होंगे…

TEAM VOICE OF PANIPAT
 
 

Related posts

अफगानिस्तान के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सवर्दलीय बैठक बुलाए जाने का निर्णय लिया

Voice of Panipat

हिमाचल में फिर फटा बादल, 46 लोग लापता

Voice of Panipat

नशीले प्रदार्थों की तस्करी रोकने के लिए पुलिस सतर्क, 4 किलो अफीम सहित युवक को किया काबू

Voice of Panipat