33 C
Panipat
July 27, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

PANIPAT में नशे में धुत्त युवक बिजली की तारों पर झूला

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- पानीपत में शराब के नशे में धुत युवक बिजली की हाइवोल्टेज लाइन पर चढ़कर करतब दिखाने लगा.. युवक को बिजली की तारों पर झूलता देख मौके पर लोगों की भीड़ लग गई.. युवक कुछ समय तक बिजली की तारों पर झूलता रहा.. इस दौरान घटना की सूचना पुलिस को दी गई.. जैसे ही पुलिस ने मौके पर पहुंची युवक ने छलांग लगा दी.. इस दौरान युवक को चोट भी लगी है.. पुलिस ने युवक को अस्पताल पहुंचा..

 आपको बता दे कि सेक्टर 29 में बिजली निगम की ओर से 33 केवी सब स्टेशन लाइन खींची जा रही है.. इसमें अभी करंट नहीं है.. शनिवार शाम को सेक्टर 29 में एक युवक नशे में बिजली के इन तारों पर चढ़ गया.. इतना ही नहीं, अर्धनग्न हालत में युवक ने तारों पर झूलते हुए एकत्र हुए लोगों को योगा करके दिखाया और तारों पर इधर-उधर झूलता भी रहा..  मौके पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई.. लोगों ने ही कंट्रोल रूम नंबर डायल 112 पर सूचना दी..सूचना मिलते ही सेक्टर 29 थाना पुलिस मौके पर पहुंची..  पुलिस ने बिजली लाइन पर चढ़े युवक को समझाने का प्रयास किया, लेकिन नहीं माना..

*लाइन में नहीं छोड़ा गया था करंट*

इसी दौरान उसने जैसे ही तारों पर एक बार फिर झूलने का प्रयास किया तो युवक नीचे आ गिरा.. करीब 25 फीट की ऊंचाई से गिरने के बाद युवक उठ नहीं पाया तो पुलिस ने दबोच लिया.. नशे में धुत युवक को अस्पताल ले जाया गया.. पुलिस कर्मियों के मुताबिक युवक ने शराब पी रखी थी.. शराब के नशे के चलते वह बिजली की लाइन पर चढ़ गया.. गनीमत यह रही कि वह लाइन फिलहाल चालू नहीं हुई है..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

बाजार जा रही विधवा युवती पर बाइक सवार ने फेंका तेजाब, पढिए खबर.

Voice of Panipat

पंजाब में उठापटक के चलते सिद्धू ने कहा पद रहे या न रहे, राहुल और प्रियंका के साथ खड़ा रहूंगा.

Voice of Panipat

HARYANA पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, धुंध व कोहरे के चलते में सड़क हादसों से बचने के लिए वाहन चालकों को किया अलर्ट

Voice of Panipat