December 6, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryana CrimeHaryana NewsIndia CrimesIndia NewsLatest NewsPanipat Crime

Panipat:- शराब की लत पूरी करने के लिए चुराई Bike, अब गिरफ्तार

वायस ऑफ पानीपत(कुलवन्त सिंह):- CIA-3 पुलिस टीम ने सनौली रोड स्थित बलजीत नगर नाका पर एक युवक को चोरी की बाइक सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान अश्वनी उर्फ अंकुश निवासी कलायत कैथल हाल एकता विहार कॉलोनी के रूप में हुई। पूछताछ में आरोपी ने बताया वह शराब पीने का आदी है। शराब की लत पूरी करने के लिए उसने विगत दिनों बाइक चोरी की उक्त वारदात को अंजाम दिया। आरोपी के कब्जे से चोरी की बाइक बरामद को पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया।

CIA-3 प्रभारी इंस्पेक्टर विजय ने बताया कि उनकी टीम को वीरवार देर शाम को गश्त के दौरान गुप्त सूचना मिली की संदिग्ध किस्म का एक युवक स्पलेंडर बाइक सवार होकर उग्राखेड़ी की और से बलजीत नगर नाका की तरफ आ रहा है। बाइक चोरी की होने की संभावना है। पुलिस टीम ने सूचना को पुख्ता मानते हुए बलजीत नगर नाका पर नाकाबंदी कर संदिग्ध वाहन चालकों पर नजर रखनी शुरू कर दी। कुछ देर पश्चात एक युवक उग्राखेड़ी की तरफ से स्पलेंडर बाइक पर आता दिखाई दिया। पुलिस टीम ने बाइक सवार युवक को नाका पर रोककर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान अश्वनी उर्फ अंकुश पुत्र कर्मचंद निवासी कलायत कैथल हाल एकता विहार कॉलोनी के रूप में बताई। बाइक के कागजात मांगने पर युवक बहाने बाजी करने लगा। गहनता से पूछताछ करने पर आरोपी ने उक्त बाइक 22 फरवरी को कतयाल गार्डन के बाहर से चोरी करने बारे स्वीकारा। बाइक चोरी की उक्त वारदात बारे थाना चांदनी बाग में संदीप पुत्र बलबीर निवासी एकता विहार कॉलोनी की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

पानीपत से दुखद खबर:- नगर निगम पार्षद शिवकुमार शर्मा का निधन

Voice of Panipat

हरियाणा में JJP के 5 MLA हो सकते है BJP मे शामिल

Voice of Panipat

नीट परीक्षा की कर रहे है तैयारी, तो ये खबर आपके लिए

Voice of Panipat