वायस ऑफ पानीपत- पानीपत के एक गांव में महिला संदिग्ध हालात में फरार हो गई.. महिला अपने साथ 3 साल की बेटी को भी ले गई.. इतना ही नहीं महिला घर से नकदी और गहने भी अपने साथ ले गई.. पति ने महिला की तलाश हर जगह की लेकिन महिला का कहीं कुछ भी पता नहीं चला.. फिर पति ने मामले की शिकायत पुलिस को दी.. पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है..

थाना मतलौड़ा पुलिस को दी शिकायत में पति ने बताया कि वह पेशे से पेंटिंग ठेकेदार है.. उसकी शादी 30 नवंबर 2020 को उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के गांव बिलानी की रहने वाली महिला से हुई थी.. दसवीं पास पत्नी के साथ उनका वैवाहिक जीवन सामान्य चल रहा था.. दोनों के बीच कोई विवाद नहीं था.. उसने बताया कि 20 फरवरी को सुबह 6 बजे पत्नी बेटी को लेकर घर से निकली.. पति को लगा कि वह पड़ोस में गई है.. काफी देर तक वापस नहीं आने पर उन्होंने तलाश शुरू की.. पानीपत तक खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला.. पत्नी के मायके में भी फोन किया, लेकिन वहां भी नहीं पहुंची थी.. फिर पति ने मामले की शिकायत पुलिस को दी.. पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है..

TEAM VOICE OF PANIPAT