13.5 C
Panipat
January 26, 2026
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryanaHaryana CrimeHaryana NewsIndia CrimesLatest NewsPanipat CrimePANIPAT NEWS

PANIPAT:- मंदिर, खेतों व दुकान में चोरी करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार 

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- SP लोकेंद्र सिंह आईपीएस के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए थाना सनौली पुलिस टीम ने मंदिर, खेत व दुकानों में चोरी, वाहनों से बैटरी चोरी व बाइक चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। पकड़े गए दोनों आरोपी अलीशान व अरशद निवासी पत्थरगढ़ दोनों सगें भाई है। आरोपियों से चोरी की 11 वारदातों का खुलासा हुआ है।

थाना सनौली प्रभारी सब इंस्पेक्टर अरविंद ने बताया कि थाना सनौली पुलिस की एक टीम जिसमें एएसआई नवनीश, मुख्य सिपाही अजय, मुख्य सिपाही शक्ति व एसपीओ सुधीर बुधवार देर शाम को गश्त व जांच पड़ताल के दौरान सनौली रोड पर मौजूद थी। टीम को इसी दौरान गुप्त सूचना मिली की संदिग्ध किस्म के दो युवक एक स्पलेंडर बाइक पर सवार होकर सनौली खुर्द से नवादा आर को जाने वाली सड़क पर घूम रहे हैं। पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर दबिश देकर दोनों युवकों को काबू कर पूछताछ की तो उन्होंने अपनी पहचान अलीशान व अरशद पुत्र हासिम निवासी पत्थरगढ़ के रूप में बताई। गहनता से पूछताछ करने पर दोनों आरोपियों ने 14 दिसम्बर की रात जलालपुर प्रथम गांव में संतोषी माता मंदिर से 1500 रूपए व एक मोबाइल फोन चोरी करने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। चोरी की उक्त वारदात बारे सनौली थाना में मंदिर के पुजारी कल्याणा गिरी की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।
बाइक बारे पूछताछ करने पर दोनों आरोपी बहाने बाजी करने लगे। पुलिस टीम ने बाइक के इंजन व चेसिस नंबर के आधार पर ऑनलाइन चेक किया तो थाना किला क्षेत्र के पठान मौहल्ला से 10 दिसम्बर को चोरी होनी पाई गई। बाइक चोरी की वारदात बारे थाना किला में वंश पुत्र भूपेंद्र निवासी कुटानी रोड की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।

प्रभारी सब इंस्पेक्टर अरविंद ने बताया कि गहनता से पूछताछ करने पर आरोपियों ने खेतों व दुकानों से चोरी व बाइक चोरी की 9 अन्य वारदातों को अंजाम देने बारे स्वीकारा। पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों की निशानदेही पर खेत में बने तुड़े के कूप से चोरी की 3 बसइक 3 बैटरी, 1 मोबाइल फोन व 4 हजार रूपए बरामद किये। पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया वह दोनों नशा करने के आदी है। नशे की लत पूरी करने के लिए दोनों आरोपियों ने मिलकर एकाएक चोरी की उक्त वारदातों को अंजाम दिया। दोनों आरोपियों का पहले भी आपराधिक रिकार्ड होना पाया गया है। आरोपियों के खिलाफ बाइक चोरी व घरों में चोरी की एक दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज है। आरोपी अरशद 2 साल पहले व आरोपी अलीशान अप्रैल महीने में जेल से बेल पर बाहर आया था। प्रभारी सब इंस्पेक्टर अरविंद ने बताया दोनों आरोपियों के कब्जे से चोरी की 4 बाइक, 3 बैटरी, 1 मोबाइल व 4 हजार रूपए बरामद वीरवार को पूछताछ के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया।

निम्न वारदातों का खुलासा हुआ

  1. 14 दिसम्बर की रात जलालपुर प्रथम गांव में संतोषी माता मंदिर से 1500 रूपए व एक मोबाइल फोन चोरी किया। चोरी की वारदात बारे थाना सनौली में मंदिर के पुजारी कल्याणा गिरी की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।
  2. 10 दिसम्बर को पठान मौहल्ला से एक स्पलेंडर बाइक चोरी की। चोरी की वारदात बारे थाना किला में वंश पुत्र भूपेंद्र निवासी कुटानी रोड की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।
  3. 26 जून की रात सनौली खुर्द में किताबो की दुकान का शटर उखाड़कर एक बैटरी व नगदी चोरी की। चोरी की उक्त वारदात बारे थाना सनौली में जसबीर पुत्र टेकचंद निवासी तामशाबाद की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।
  4. सितम्बर महीने में सनौली गांव निवासी राजकुमार के खेत में बने कोठड़े से 1 स्प्रै मशीन, 2 कट्टे खाद, 80 फुट केबल व 1 बैटरी चोरी की। चोरी की उक्त वारदात बारे थाना सनौली में शेरद्दीन पुत्र जफर निवासी मवी शामली यूपी की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।
  5. 7 सितम्बर को नंगला पार गांव में आंगनवाड़ी केंद्र से 2 सिलेंडर चोरी किये। चोरी की उक्त वारदात बारे थाना सनौली में मूर्ति देवी निवासी नंगला पार की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।
  6. 20 नवम्बर की रात छाजपुर कला गांव के खेत में बने कोठड़े से स्टार्टर व केबल चोरी की। चोरी की उक्त वारदात बारे थाना सनौली में जगपाल पुत्र दिला निवासी छाजपुर की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।
  7. 20 अगस्त की रात रामडा आर गांव में घर के बाहर खड़े टैक्टर, ऑटो की बैटरी चोरी की। चोरी की उक्त वारदात बारे थाना सनौली में शालिम पुत्र महिंद्रा निवासी रामडा आर की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।
  8. 11 दिसम्बर की रात गढ़ी बेसिक गांव में न्यू विजन स्कूल से दो इनवटर व बैटरी चोरी की। चोरी की उक्त वारदात बारे थाना सनौली में अरसद निवासी गढी बेसिक की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।
  9. 28 सितम्बर को निम्बरी गांव अड्डे पर दुकान के बाहर से एक एचएफ डिलक्स बाइक चोरी की। चोरी की उक्त वारदात बारे थाना चांदनी बांग में रोहताश पुत्र केदार सिंह निवासी निम्बरी की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।
  10. 14 नवम्बर भैसवाल रोड से एक एचएफ डिलक्स बाइक चोरी की। चोरी की उक्त वारदात बारे थाना तहसील कैंप में धनवीर पुत्र निदालू निवासी अमर भवन चौक शिकायत पर अभियोग दर्ज है।
  11. 15 जून को सनौली रोड स्थित जलालपुर चौक के पास एक बाइक चोरी की। चोरी की उक्त वारदात बारे थाना सनौली में प्रवीन पुत्र बाल्ले राम निवासी तिहाड़ मलिक गोहाना की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।

TEAM VOCIE OF PANIPAT

Related posts

चुलकाना के लालचंद के मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार

Voice of Panipat

बस टकराई और लगी आग, आग में 26 लोग जले, 8 लोगों ने कूदकर बचाई जान

Voice of Panipat

साइबर अपराध रोकने के लिए अब केन्द्रीय गृह मंत्रालय का आई4सी तथा हरियाणा पुलिस एक प्लेटफार्म पर करेगी काम

Voice of Panipat