29.1 C
Panipat
July 29, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

हरियाणा के CRPF इंस्पेक्टर जम्मू कश्मीर में आतंकी मुठभेड़ में शहीद, होने वाले थे DSP प्रमोट

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- हरियाणा के जींद जिले में रहने वाले सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स में तैनात इंस्पेक्टर कुलदीप मलिक कल जम्मू कश्मीर के उधरमपूर के बसंतगढ़ इलाके में हुए आतंकी हमले में शहीद हो गए.. कुलदीप की शहीद होने की सूचना मिलते ही गांव में मातम पसर गया.. शहीद कुलदीप मलिक का पार्थिव शरीर आज दोपहर निडानी गांव  पहुंचने की उम्मीद है.. इसके साथ उनका गांव में ही पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा..

कुलदीप मविर निडानी गांव के रहने वाले थे.. उनका परिवार फिलहाल दिल्ली रहता है.. वह कुश्ती के नेशनल खिलाड़ी रह चुके हैं..34 साल पहले वह खेल कोटे से CRPF में कॉन्स्टेबल भर्ती हुए थे.. 54 वर्षीय कुलदीप मलिक जल्द ही DSP प्रमोट होने वाले थे..

*2 बेटे, एक सेना तो दूसरे रेलवे पुलिस में*

 उनके दो भाई है दिलबाग और सतपाल जो गांव में ही खेती बाड़ी करते है.. कुलदीप के बड़े बेटे नवीन सेना में ड्राइवर के पद पर दिल्ली में तैनात हैं और छोटा बेटा संजय रेलवे पुलिस में अमृतसर में तैनात हैं.. दोनों बेटे शादीशुदा हैं.. कुलदीप की पत्नी का नाम लक्ष्मी देवी है..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

HARYANA में JJP को बड़ा झटका, दुष्यंत चौटाला के करीबी विधायक ने छोड़ी पार्टी

Voice of Panipat

गुणों की खान हैं अमरूद की पत्तियां, जानें इसे खाली पेट चबाने के ढेरों फायदे

Voice of Panipat

PANIPAT:- पुलिस ने मोबाइल छीनने वाले 2 आरिपियों को किया गिरफ्तार

Voice of Panipat